Ajit Pawar Plane Crash: विमान में अजीत पवार के साथ कौन-कौन था सवार, जानें क्रैश प्लेन की पूरी डिटेल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया. विमान मे चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई. हादसे में विमान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया. विमान मे चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई. हादसे में विमान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ajit update

ajit pawar plane crash

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया. यह हादसा बारामती में प्लेन के लैंडिंग के दौरान हुआ. लैंडिंग करते वक्त विमान क्रैश हो गया. डिप्टी सीएम अजित पवार मुंबई से किसी कार्यक्रम के लिए यहां पर जा रहे थे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में क्रैश लैंडिंग के दौरान किसी तरह की तकनीकी खराबी आई थी या नहीं. हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों का निधन हो गया.

Advertisment

पीएसओ और अटेंडेंट भी था

अजित पवार VSR ऑपरेटर के लियरजेट-45 प्लेन में सवार थे. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था. इस प्लेन में कुल पांच लोग मौजूद थे. इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके साथ एक पीएसओ और अटेंडेंट भी था. वहीं दो सदस्य फ्लाइट क्रू (पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) थे. विमान की बारामती में क्रैश लैंडिंग हुई. 

अजित पवार के दो स्टाफ मेंबर भी मौजूद थे

एविएशन ने पुष्टि की है ​कि हादसे के दौरान विमान के पायलट सुमित कपूर और को-पायलट सांभवी पाठक मौजूद थे. एविएशन ने बताया कि दोनों पायलट अच्छी तरह से ट्रेंड थे. विमान में किसी तरह की खराबी नहीं थी. विमान में दो क्रू सदस्य के साथ अजित पवार के दो स्टाफ मेंबर भी मौजूद थे. इनके नाम हैं- विदिप जाधव और पिंकी माली. अफसरों ने जानकारी दी कि हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है. Learjet 45 नाम का विमान वीएसआर एविएशन ऑपरेट कर रहा था. यह जेट विमान मंगलवार की सुबह के वक्त मुंबई से रवाना हुआ था.

बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है

Learjet 45 एक मिड-साइज बिजनेस जेट है. इसे अपने एडवांस एवियोनिक्स और बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इसके केबिन भी काफी बड़े होते है. इसका उपयोग आमतौर पर चार्टर सेवाओं और आधिकारिक यात्राओं के लिए होता है. यह जमीन पर गिरते ही आग का गोला बन गया. चश्मदीदों का कहना है कि विमान लैंडिंग के दौरान लड़खड़ाया था. मिनटों में यह क्रैश हो गया.

ये भी पढ़ें:  Ajit Pawar: 'दादा' का 40 साल का राजनीतिक सफर, बारामती से दिल्ली तक की सत्ता की दौड़

Ajit Pawar Ajit Pawar Plane Crash
Advertisment