'क्रैश के बाद प्लेन में लगी आग फिर हुए 4-5 धमाके', डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के चश्मदीद ने कही ये बात

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को बारामती में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई. इस विमान हादसे एक चश्मदीद ने बताया कि विमान के क्रैश होती ही उसमें आग लग गई और उसके बाद 4-5 धमाके हुए.

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को बारामती में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई. इस विमान हादसे एक चश्मदीद ने बताया कि विमान के क्रैश होती ही उसमें आग लग गई और उसके बाद 4-5 धमाके हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ajit Pawar Plane Crash Eyewitness

डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के चश्मदीद ने कही ये बात Photograph: (ANI)

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब डिप्टी सीएम पवार का विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. लेकिन तभी विमान क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान ने मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरी थी. उन्हें बारामती में जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना था, लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई. अजित पवार के विमान हादसे से जुड़े कुछ ने बताया कि पहले लगा कि विमान रनवे पर लैंड कर रहा है लेकिन उससे पहले ही विमान क्रैश हो गया.

Advertisment

जानें क्या बोले अजित पवार के विमान हादसे के चश्मदीद

विमान हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि, "ये दर्दभरी घटना है. मैंने देखा कि विमान नीचे आ रहा है, हमें ऐसा लगा के क्रैश हो जाएगा. तभी विमान क्रैश हो गया, लेकिन हमें ऐसा नहीं लगा. हमें लगा कि विमान एयरस्ट्रिप पर उतरा है, लेकिन वह क्रैश हो गया. उसके बाद उसमें विस्फोट हो गया. धमाके के बाद जब हम देखने पहुंचे तो हमने देखा कि पूरे विमान में आग लगी हुई है. उसके बाद विमान में चार-पांच विस्फोट हो गए."

प्रत्यक्षदर्शी ने आगे बताया कि हादसे के बाद बहुत लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन आग तेज होने की वजह से कोई मदद नहीं कर सका. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विमान में अजित दादा थे ये हमें पता नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि पायलट ने लैंडिंग कराने की कोशिश की होगी लेकिन लैंडिंग हुई नहीं ये बहुद दुख की घटना है. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमने देखा कि विमान नीचे आ रहा है और रनवे के 100 मीटर पास आकर गिर गया. 

विमान हादसे पर क्या बोले स्थानीय लोग

वहीं एक स्थानीय महिला ने बताया कि, "हम यहां रहते हैं और हमारे पीछे एक हवाई पट्टी है, जहां हमने देखा कि एक विमान आया और उतरा नहीं. वह आगे चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस मुड़कर उतरने लगा, लेकिन रनवे से ठीक पहले वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जैसे ही हमने यह देखा, हमने हवाई पट्टी के आसपास रहने वाले अपने परिचितों को इसके बारे में बताया. इसलिए पुलिस और अन्य लोग तुरंत आ गए. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. 15 मिनट बाद वे आग पर काबू पाने में सफल रहे."

महिला ने बताया कि जब हम पास गए, तो हमने वहां एक बिना सिर का शव पड़ा देखा. वह पूरी तरह से जला हुआ और सूजा हुआ था. हम उसकी पहचान नहीं कर सके, लेकिन बाद में हाथ में मिली किसी चीज की मदद से पहचान हुई कि वह दादा (अजित पवार) का शव था."

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: अजित पवार के बाद NCP का अगला चेहरा कौन? कौन संभालेगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत

Ajit Pawar Ajit Pawar Plane Crash
Advertisment