दिल्ली में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस, शीर्ष नेताओं से कर रहे मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. इस बीच उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. इस बीच उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Shindey Fadnavis

Maharashtra CM Eknath Shinde & Deputy CM Devendra Fadnavis( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं. इस बीच उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की तो उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता शाम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

दिल्ली में मुलाकात के बीच हिंगोली बाढ़ पर भी नजर

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन में नजर आ रहे हैं. सरकार बनने के दूसरे दिन से ही ताबड़तोड़ फैसले लेने के लिए जानी जाने वाली इस सरकार के दोनों प्रमुख मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. यहां वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं.  दिल्ली दौरे के दौरान ही महाराष्ट्र के नांदेड़ और हिंगोली में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ का जायजा भी ले रहे हैं. एक जगह से दूसरी जगह जाने के बीच जितना भी समय मिल रहा है, उस समय को मुख्यमंत्री खुद फोन करके हिंगोली के जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने साफ कहा कि लोगों को किसी भी तरीके की तकलीफ न हो, इसके लिए हर तरीके की मदद करें. अगर किसी भी तरीके की तकलीफ आ रही है, तो तुरंत मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराएं क्योंकि लोगों की जान और उनकी सुरक्षा करना किसी भी सरकार का दायित्व है और इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बागियों को अपना मानता हूं, बीजेपी में खुश हैं तो वहीं रहें: उद्धव ठाकरे

जनता के बीच रह कर काम कर रहे दोनों नेता

पिछली उद्धव सरकार के ऊपर आरोप लग रहे थे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कभी किसी से मिलते नहीं साथ ही लोगों के जो मुद्दे और तकलीफ  हैं उनको कभी दूर नहीं करते है, आम आदमी और विधायको के सवालो को पिछली सरकार के मुख्यमंत्री और सरकार उठाए जा रहे सवालों के उलट इस सरकार के दोनों प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को पता है कि जिस मुद्दे को हवा देकर नयी सरकार में आई हैं अगर यह सरकार भी उसी तरीके से काम करेगा तो लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएगी और यही वजह है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के दौरान महाराष्ट्र के तुरंत हल करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं.

शाम को महाराष्ट्र लौट जाएंगे दोनों नेता

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के पीछे बताया जा रहा है कि नए सरकार में मंत्रिमंडल कैसा होगा और किस को कौन सा विभाग मिलेगा. कितने मंत्री, किसके हिस्से से बनेंगे जैसी महत्वपूर्ण चर्चाएं भी हुई हैं. हालांकि देर शाम मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र लौट आएंगे और पंढरपुर में भगवान विठ्ठल और मां रुक्मणी के दर्शन और उनकी आरती के लिए 2:30 बजे रात पूजा करने पहुंचेंगे. हर साल आषाढ़ की एकादशी के दिन भगवान विट्ठल और रुक्मणी की पूजा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आज दिल्ली में महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित साह, जेपी नड्डा से की मुलाकात
  • शाम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करेंगे मुलाकात
Narendra Modi Devendra fadnavis amit shah maharashtra-political-crisis Eknath Shinde
Advertisment