नासिक के सिन्नर बस स्टैंड पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित बस ने कई लोगों को कुचला

महाराष्ट्र के नासिक से एक दर्दनाक खबर आई है, जहां बस स्टैंड बनाते समय एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण कई यात्री बस की चपेट में आ गए. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

महाराष्ट्र के नासिक से एक दर्दनाक खबर आई है, जहां बस स्टैंड बनाते समय एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण कई यात्री बस की चपेट में आ गए. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bus stand

वायरल एक्सीडेंट Photograph: (X)

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में बुधवार को सिन्नर बस स्टैंड पर बड़ा हादसा हो गया. एक राज्य परिवहन बस अचानक यात्री प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई, जिससे एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई और कम से कम चार लोग घायल हो गए. पूरे हादसे का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें बस अनियंत्रित होकर सीधे यात्रियों की ओर बढ़ती दिख रही है. शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisment

बस ने अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़कर लोगों को कुचला

जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड के अंदर दाखिल हुई थी, तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. बस प्लेटफॉर्म की ओर मुड़ी और वहां इंतजार कर रहे लोगों पर चढ़ गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल यात्रियों को तत्काल आसपास मौजूद लोग और दुकानवाले खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले गए.

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे की पहचान आदर्श बोराडे के रूप में हुई है. 9 वर्षीय आदर्श अपने परिवार के साथ पंढरपुर दर्शन कर गांव लौट रहा था. परिवार सिन्नर स्थित प्लेटफॉर्म पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना हो गई.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब बस दुर्घटना में भारतीयों की मौत पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने जताया शोक

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस ने बताया कि तकनीकी जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं बस में यांत्रिक खराबी तो नहीं थी. डॉक्टरों की अनुमति के बाद ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी ताकि हादसे की सटीक वजह सामने आ सके. घायल यात्रियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा फिर एक बार सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी जांच की अनिवार्यता पर सवाल खड़ा कर गया है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में बढ़ा ऑटो का किराया, एयरपोर्ट पर कैब की कमी, CNG पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से मची अफरा-तफरी

maharashtra
Advertisment