/newsnation/media/media_files/2025/11/18/mumbai-auto-fare-hike-2025-11-18-10-26-40.jpg)
मुंबई में बढ़ा ऑटो का किराया Photograph: (Social Media)
Mumbai Auto Fare Hike: मायानगरी मुंबई में अचानक से ऑटो के किराए में बढ़ोतरी होने से लोग परेशान हैं. दरअसल, मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) की एक प्रमुख गैस पाइपलाइन सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते शहर में आपूर्ति बाधित हो गई. इससे हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सियां और अन्य सीएनजी से चलने वाले वाहन प्रभावित हुए हैं. इसके बाद मुंबई में सीएनजी पंपों पर ईंधन भरवाने के लिए लंबी लाइन देखने को मिली. जबकि ऑटो के किराए में भी भारी उछाल देखने को मिला. एमजीएल ने कहा कि मंगलवार दोपहर तक गैस आपूर्ति बहाल हो जाएगी. इसके साथ ही फिलहाल शहर के लगभग 60 प्रतिशत सीएनजी पंप चालू हैं.
मुंबई के लोगों का कहना है कि ऑटो चालक सीएनजी आपूर्ति बाधित होने का हवाला देते हुए ज़्यादा किराया वसूल रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर सोमवार को एक पोस्ट में कहा कि, सीएनजी समस्या के कारण उबर, रैपिडो और अन्य कैब सेवाओं की कमी हो गई है. जिसके चलते मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है. एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, "मुंबई में सीएनजी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से बड़ी समस्या पैदा हो गई है. ऑटो चालक उन रास्तों के लिए डेढ़ से दो सौ रुपये तक मांग रहे हैं. जबकि वहां का किराया मीटर में सिर्फ 89 रुपये दिख रहा है.
Super chaos at #MumbaiAirport due to shortage of #uber#rapido and other cab services due to the #CNG issue. There is always an option of the Metro as the CSMIA T2 metro station is there. @RoadsOfMumbaipic.twitter.com/6QqmZ8UaBG
— Virat A Singh (@tweetsvirat) November 17, 2025
एमजीएल ने जारी किया बयान
इस बीच एमजीएल ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (RCF) परिसर के अंदर गेल की मुख्य गैस आपूर्ति पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है. इससे वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन (सीजीएस) तक सीएनजी की आपूर्ति और प्रभावित हुई है, जो मुंबई में गैस आपूर्ति का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है. बता दें कि मुंबई में एमजीएल के अपने पंपों सहित 130 से 140 सीएनजी पंप हैं. वहीं पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने बताया कि कम गैस आपूर्ति के कारण कई सीएनजी पंप सुबह से ही बंद हैं. उन्होंने कहा कि, "मैंने सुबह से ही अपना पंप बंद रखा है क्योंकि गैस का दबाव नहीं है."
ये भी पढ़ें: Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की रेड, 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर मारी छापेमारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us