/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/05/death-body-15.jpg)
मुंबई में 451 मौतें रिकॉर्ड से गायब! सरकार ने दिए जांच के आदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Corona Virus) के बीच मुंबई में 451 मौतों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी सामने आई है. जानकारी सामने आने के बाद एक तरफ बीएमसी (BMC) ने इसे लेकर डेटा अपडेट करने की बात कही है कि तो दूसरी तरह महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल मौतों का रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारी बृहनमुंबई मुनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) की है. इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी के डेटा में 8 कोरोना मौतों का कारण भी कुछ अन्य दिखाया गया है.
यह भी पढ़ेंः फर्जी वीडियो को लेकर MP में घमासान जारी, अब शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई की तैयारी
कोरोना से हुई मौत पर रिकॉर्ड में अप्राकृतिक कारण
451 मौतों के आंकड़े में बीएमसी ने राज्य सरकार को बताया है कि 3 मौतें दरअसल अप्राकृतिक कारण (आत्महत्या या एक्सिडेंट) की वजह से हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 20 अन्य नाम रिकॉर्ड में गलती से जुड़े हैं. वहीं इनमें 57 मौतें अजीबोगरीब तरीके से हुई हैं. कहा जा रहा है कि ये सारी बातें एक मीटिंग के बाद सामने आई हैं.
यह भी पढ़ेंः शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
जांच के लिए आदेश
इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी प्रदीप व्यास के मुताबिक-हमने पाया कि मुंबई में 451 मौतों के बारे में कोई अपडेट नहीं है. बाद में पता चला कि इन मरीजों की मौत तो हुई है लेकिन इन्हें कोरोना आंकड़ों में जोड़ा नहीं गया. उन्होंने कहा कि डेटा में इस गड़बड़ी की जांच की जाएगी. अगर इसमें कोई मानवीय भूल है तो क्षमा किया जाएगा. लेकिन अगर इसे किसी गलत इरादे के साथ अंजाम दिया गया है, तो हम एक्शन लेंगे. दरअसल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना से मरने वाले हर मरीज की मौत को अपडेट करना जरूरी है.
Source : News Nation Bureau