/newsnation/media/media_files/2025/10/01/mumbai-airport-2025-10-01-22-54-21.jpg)
मुंबई एयरपोर्ट Photograph: (ANI)
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को लगभग 3 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ जब्त किया है. अधिकारियों के अनुसार, यह पदार्थ मेथाक्वालोन (Methaqualone) या कोकीन (Cocaine) हो सकता है. इस मामले में दो विदेशी यात्रियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बैंकॉक से पहुंचे यात्री थे निशाने पर
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में कुछ यात्री नशीले पदार्थ लेकर आ सकते हैं. इसके बाद मुंबई कस्टम जोन-III के अधिकारियों ने विशेष निगरानी की और दो यात्रियों को रोका.
दोनों यात्रियों के चेक-इन बैग की गहन तलाशी ली गई. जांच के दौरान उनके सामान में एक बैग से सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला, जिसका कुल वजन 2.992 किलोग्राम था. शुरूआती जांच में यह पदार्थ मेथाक्वालोन या कोकीन होने की आशंका जताई गई है.
रिसीवर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कस्टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरामदगी के बाद टीम ने तुरंत फॉलो-अप ऑपरेशन चलाया. जांच में पता चला कि यह नशीला माल एक व्यक्ति को सौंपा जाना था, जिसे रिसीवर के तौर पर चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह इस पूरे गिरोह के तीनों सदस्य पुलिस के शिकंजे में आ गए.
NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारी
अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह कानून मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार को रोकने के लिए बनाया गया है और इसके तहत कड़ी सजा का प्रावधान है.
जांच है जारी
फिलहाल जब्त किए गए पदार्थ को जांच के लिए लैब भेजा गया है ताकि यह साफ हो सके कि यह मेथाक्वालोन है या कोकीन. जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस ड्रग्स की तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
कस्टम विभाग का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गिरोह मुंबई जैसे बड़े शहरों को नशे की आपूर्ति का ठिकाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: दो किशोरों की हत्या के बाद आरोपी ने परिवार संग लगाई आग, जानें क्या है पूरा मामला?