मुंबई: लालबाग में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, 20 लोग घायल, घर में चल रही थी शादी की तैयारी

मुंबई में आज सुबह एक घर में ब्लास्ट हो गया है. इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मुंबई में आज सुबह एक घर में ब्लास्ट हो गया है. इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Mumbai cylinder blast

मुंबई में सिलेंडर ब्लास्ट, 20 लोग घायल, घर में चल रही थी शादी की तैयार( Photo Credit : ANI)

मुंबई में आज सुबह एक घर में ब्लास्ट हो गया है. इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने इस ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए बताया है कि मुंबई के लालबाग इलाके में एक घर में सिलेंटर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में 20 लोग घायल हो गए. दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकर घटनास्थल पर हैं. बताया जा रहा है कि जिस घर में यह ब्लास्ट हुआ है, वहां शादी की तैयारी चल रही थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार, मुंबई के लालबाग इलाके में रहने वाले मंगेश राणे की बेटी की शादी है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. आज हल्दी का रस्म होने वाली थी. घर में कैटररिंग वाले काम कर रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में आग लगी और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के कारण मंगेश राणे भी बुरी तरह झुलस गए. कुछ मेहमान भी आए थे, वो भी जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की मंत्री बोलीं- स्थिर सरकार चाहते हैं तो राहुल पर टिप्पणी करना बंद करें

ब्लास्ट की वजह से 4 घरों की दीवार भी टूट गई हैं. रिश्तेदारों समेत कुल 20 लोग ब्लास्ट में घायल हुए हैं. जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है. सभी को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी अस्पताल में सिलेंडर ब्लास्ट के घायलों से मिलने पहुंची हैं.

Source : News Nation Bureau

Mumbai Police mumbai मुंबई
      
Advertisment