बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
FIR

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानाकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के अलावा उसके माता-पिता के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisment

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 21 वर्षीय महिला को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपियों की पहचान दिलशाद गाबा मोमिन, सोनू गाबा मोमिन तथा नौशाद मोमिन के रूप में हुई है. आरोप है कि उन्होंने बेटी को जन्म देने पर महिला को प्रताड़ित किया और उससे बच्ची के पालन-पोषण के लिये घरवालों से 30,000 रुपये लाने को कहा. पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. 

Source : Bhasha

wife Case maintenance expense
      
Advertisment