Yoga Day: CM शिवराज सिंह ने घर पर पत्नी और बेटों के साथ किया योग, PM मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना जन समूहों के डिजिटल मीडिया माध्यमों के जरिए ही मनाया जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Shivraj Chouhan Family Yoga

शिवराज सिंह ने घर पर पत्नी और बेटों के साथ किया योग, कही यह बड़ी बात( Photo Credit : News State)

आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना जन समूहों के डिजिटल मीडिया माध्यमों के जरिए ही मनाया जा रहा है. इस बार की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. कोरोना संकटकाल के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनप्रतिनिधि अपने-अपने घर में ही योग कर निरोग रहने का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने घर पर पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिक और कुणाल के साथ योग अभ्यास किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2020 LIVE: साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण शुरू, यहां पढ़े सारी जानकारी

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'घर पर योग परिवार के साथ योग' दी है, उसी का पालन करते हुए आज हमने अपने घर पर परिवार के साथ योग किया है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयत्नों के कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व में पहचान मिली है और योग विधा नए रूप में प्रतिष्ठित हुई है. मैं प्रधानमंत्री के अमूल्य प्रयासों के लिए उनका अभिनंदन करता हूं.'

यह भी पढ़ें: 'लद्दाख में LAC पर संघर्ष में भारतीय सेना ने भी पकड़े थे चीनी सैनिक, जिन्हें बाद में छोड़ा गया'

उधर, मध्य प्रदेश बीजेपी दफ्तर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने योग कर स्वस्थ भारत का संदेश दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि योग को हमारे जीवन का हिस्सा बनाएं, योग से हमको समाज और देश की सेवा करने की अपार शक्ति मिलती है. कोरोना संक्रमण में योग हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है, जिससे हम स्वस्थ रह सकें.

यह वीडियो देखें: 

International Yoga Day 2020 madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment