logo-image

Solar Eclipse 2020 Highlights: साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण खत्म, देशभर से सामने आ रही तस्वीरें

भारत में 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar eclipse 2020) दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार नजर आएगा. खगोल प्रेमियों को इस दौरान 'अग्नि-वलय' देखने का अवसर मिलेगा

Updated on: 21 Jun 2020, 01:28 PM

नई दिल्ली:

भारत में 21 जून को सूर्यग्रहण (Solar eclipse 2020) दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार नजर आएगा. खगोल प्रेमियों को इस दौरान 'अग्नि-वलय' देखने का अवसर मिलेगा. हालांकि, देश के अधिकतर हिस्सों में सूर्यग्रहण आंशिक होगा. बताया जा रहा है कि ये सूर्यग्रहण साल का सबसे लंबा होगा. वहीं दस मिनट तक दिन में अंधेरे जैसी स्थिति हो जाएगी और इसका सूतक शनिवार की रात 9.30 बजे से लग चुका है. सूतक काल से ग्रहण के समाप्ति तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिरों में पूजा-अर्चना नहीं होगी.

 
calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

नेपाल से भी सामने आईं सूर्य ग्रहण की तस्वीरें



calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड से सूर्य ग्रहण की तस्वीर



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

हरियाणा में सूर्य ग्रहण का नजारा



calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

राजस्थान में सूर्य ग्रहण का नजारा



calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

गुजरात में सूर्य ग्रहण का समय



calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के मुबंई में कुछ ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया.


 


calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में भी मंदिरों के कपाट बंट रखे गए हैं



calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

सूर्य ग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट शाम 4 बजे तक बंद कर दिए गए हैं.



calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.15 बजे सूर्य ग्रहण 21 जून से शुरू होगा. पूर्ण ग्रहण हालांकि, सुबह 10:17 से शुरू होगा, जो अधिकतम ग्रहण दोपहर 12:10 बजे होगा. आंशिक ग्रहण देखने का पहला समय सुबह 09:15 बजे होगा, और पूर्ण ग्रहण देखने का पहला स्थान सुबह 10:17 बजे होगा

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

कहां कितने बजे सूर्यग्रहण?


दिल्ली 10.20 AM


जयपुर 10.14 AM


अमृतसर 10.19 AM


लखनऊ 10.26 AM


इंदौर 10.10 AM


पटना 10.37 AM


अहमदाबाद 10.03 AM