भोपाल में महिला का बाथरुम में मिला शव, पति लापता

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक घर के बाथरुम में महिला का शव मिला है. तीन दिन पहले उसकी हत्या किए जाने की आशंका है. घटना के बाद से ही महिला का पति लापता है. आशंका है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या की होगी. पुलिस जांच कर रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भोपाल में एक घर के बाथरुम में महिला का शव मिला

भोपाल में एक घर के बाथरुम में महिला का शव मिला ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक घर के बाथरुम में महिला का शव मिला है. तीन दिन पहले उसकी हत्या किए जाने की आशंका है. घटना के बाद से ही महिला का पति लापता है. आशंका है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या की होगी. पुलिस जांच कर रही है . मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या नगर के गणपति होम्स में एक मकान से पडोसियों को बदबू आई. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. जिस मकान से बदबू आ रही थी उसमें प्रशांत पटेल अपनी पत्नी राखी पटेल और बेटा-बेटी के साथ रहता था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा तेा एक महिला का शव बाथरुम में मिला. मृतक की पहचान राखी के तौर पर हुई और शव तीन दिन पुराना है .

Advertisment

और पढ़ें: नाबालिग साली की इस अदा से नाराज हुआ जीजा, सोते समय चेहरे पर डाला तेजाब

पड़ोसियों ने पुलिस का बताया है कि प्रशांत और राखी के बीच तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था, उसके बाद से ही मकान में ताला लगा हुआ है. प्रशांत बेटा और बेटी को लेकर गैरतगंज गया और बच्चों को दादा-दादी के घर छोड़कर चला गया. उसका अब फोन भी बंद है. पुलिस प्रशांत की तलाश में लगी है. प्रशांत और राखी ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था.

मध्य प्रदेश Murder madhya-pradesh भोपाल क्राइम न्यूज मर्डर Crime news bhopal
      
Advertisment