/newsnation/media/media_files/2025/01/02/j1E7pYokra2yZSPSZr3M.png)
Ladli Behna Yojana 33rd Installment: मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. राज्य सरकार की लोकप्रिय लाडली बहना योजना की 33वीं किस्त को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं- फरवरी में 1500 रुपए कब आएंगे, कौन पात्र रहेगा और किन महिलाओं को इस बार योजना का लाभ नहीं मिलेगा? चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी.
क्या है लाडली बहना योजना?
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता देने वाली प्रमुख योजना है. यह सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है. इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर चलाने में मदद मिलती है. 16 जनवरी 2026 को सरकार ने 32वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की थी. अब सभी महिलाएं बेसब्री से 33वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं.
कब आएगी 33वीं किस्त?
सरकारी नियम के मुताबिक, लाडली बहना की किश्त हर महीने 1 से 10 तारीख के बीच जारी की जाती है. इसलिए उम्मीद है कि 33वीं किस्त 10 से 15 फरवरी 2026 के बीच आपके खाते में ट्रांसफर हो सकती है. हालांकि, अभी तक मध्य प्रदेश सरकार ने 33वीं किस्त की कोई आधिकारिक तारीख नहीं जारी की है. इसलिए अंतिम तारीख के लिए सरकारी घोषणा या वेबसाइट की जानकारी पर नजर रखना जरूरी है.
कैसे चेक करें?
अगर आप यह जानना चाहती हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो आप घर बैठकर भी चेक कर सकती हैं. इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट cm.ladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. वहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके फाइनल लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर जिला, स्थानीय संस्था या ग्राम पंचायत/वार्ड चुनें- सूची स्क्रीन पर दिख जाएगी.
किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ?
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार कुछ महिलाएं योजना का लाभ नहीं पाएंगी. यह योजना केवल मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए है. इसके अलावा जिन परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है, वे पात्र नहीं हैं. साथ ही, 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को भी अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
जल्द बढ़ सकती है राशि
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि भविष्य में लाडली बहना राशि 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी जाएगी. लेकिन इस बढ़ोतरी की तारीख पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. कुल मिलाकर, 33वीं किस्त फरवरी में 10 से 15 तारीख के बीच आने की संभावना है, लेकिन आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें और अपडेट के लिए सरकारी वेबसाइट पर नजर रखें.
यह भी पढ़ें- News Nation Exclusive: ‘कैसे हाई लेवल सीक्रेसी मेंटेन करती है BJP?’, CM मोहन यादव ने दिया जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us