News Nation Exclusive: ‘कैसे हाई लेवल सीक्रेसी मेंटेन करती है BJP?’, CM मोहन यादव ने दिया जवाब

News Nation Exclusive: न्यूज नेशन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक्सक्लुसिव बातचीत की. हमने उनसे विभिन्न मुद्दों पर सवाल किए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. आप भी पढ़ें उनका इंटरव्यू…

News Nation Exclusive: न्यूज नेशन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक्सक्लुसिव बातचीत की. हमने उनसे विभिन्न मुद्दों पर सवाल किए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. आप भी पढ़ें उनका इंटरव्यू…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
News Nation Exclusive interview with MP CM Mohan Yadav Nitin Nabin Davos WEF 2026

News Nation Exclusive

News Nation Exclusive: नितिन नबीन, भारतीय जनता पार्टी के संगठन के नए बॉस बन गए हैं. एक युवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने एक बड़ा संदेश दिया है. क्या नितिन नबीन युवाओं को पार्टी की ओर खींच पाएंगे? इस पर न्यूज नेशन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की. 

Advertisment

सवाल- आपके नए बोस बने हैं, आपको क्या लगता है कि क्या वाकई वे युवाओं को पार्टी की ओर ला पाएंगे?

जवाब- क्यों नहीं? दुनिया का सबसे युवा देश भारत है और ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बनते हैं तो यह प्रधानमंत्री की पॉजिटिव सोच है और युवाओं के लिए आदर्श भी. सबसे अच्छी बात है कि वो युवा जिनको पांच बार चुनाव लड़ने का अनुभव भी है और जो शासन में मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में उनका इस तरह के दायित्व का निर्वहन करना लोकतंत्र के भी हित में, भाजपा के भी हित में है और युवाओं के हित में भी. 

सवाल- आपको लगता है कि एक मैसेज भी दिया गया है कि कोई भी कार्यकर्ता इस पद तक पहुंच सकता है. किसी सामान्य कार्यकर्ता को भी यह जिम्मेदारी भविष्य में मिल सकती है?

जवाब- है ना, हम जैसे लोगों के लिए भी यही मौका था, जब हम लोग सीएम बने थे. यह केवल भाजपा ही कर सकती है. ये अन्य पार्टियों के लिए हमारा आदर्श उदाहरण रहेगा. 

सवाल- सर, हर बार लोगों को सरप्राइज मिलता है और कोई गेस नहीं कर पाता कि कौन क्या बनने जा रहा है. इस लेवल की सीक्रेसी कैसे मेंटेन की जाती है?

जवाब- देखिए जब मन की पवित्रता हो तो सब कुछ संभव हो जाता है. 

सवाल- सर अभी आप वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जा रहे हैं. आपकी क्या उम्मीदें हैं वहां पर? मध्य प्रदेश के कौन-कौन से सेक्टर आपको लगता है कि बहुत लुक्रेटिव हैं, अट्रैक्टिव हैं इन्वेस्टमेंट के लिहाज से?

जवाब- देखिए हमारे तो सभी सेक्टरों में बड़ी संभावना है. हमने अपनी 24 पॉलिसियों को विभागों के सरलीकृत व्यापार व्यवसाय के लिए उपलब्ध करवाया है. अनावश्यक कानूनों को हटाया है. हमारे राज्य ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है. इसी वजह से चाहे माइनिंग का सेक्टर हो एनर्जी का सेक्टर हो, ग्रीन एनर्जी का सेक्टर हो या हमारे हेल्थ से लेकर फ़ूड का सेक्टर हो, हर क्षेत्र में बड़ी संभावना है. हमने सिर्फ दावोस ही नहीं बल्कि सरकार के गठन के बाद हमने रोजगार के उद्देश्य से देश-विदेश और अपने राज्य में लगातार अभियान चलाया है. इसी वजह से करीब 9 लाख करोड़ का निवेश हमारी धरातल पर उतरा है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

सवाल- जी राम जी बिल कानून को लेकर विपक्ष ने कहा है कि मनरेगा को हटा रहे हैं. यह बहुत बड़ा नुकसान है.  रूलर इकॉनमी को नुकसान होगा और राज्यों को ज्यादा फाइनेंसियल दबाव पड़ेगा. बिल को लेकर कांग्रेस देश भर में यात्रा निकाल रही है. वे कह रहे हैं कि हम सब एक्सपोज कर देंगे. गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है. आप किस तरह से इससे निपट रहे हैं और आपकी क्या रणनीति है? 

जवाब- देखिए कांग्रेस का काम झूठ फैलाना है. मूल रूप से मनरेगा की स्कीम में पहले नरेगा थी. महात्मा गांधी जी का नाम तो उन्होंने चुनाव के वजह से 2008 में जोड़ा था. जनता सब जानती है. कांग्रेस के झूठ का जमीन पर कोई असर नहीं है. कांग्रेस केवल अपने वोट बैंक की राजनीति कर रही है. जी राम जी बिल में राम जी उन्हें क्यों घृणा हो रही है. ये केवल बोलने वाली बात है. जनता कांग्रेस की असलियत को अच्छे से जान रही है. इसलिए लगातार कांग्रेस एक के बाद एक सभी चुनाव हार रही है. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई न्यूज नेशन की एक्सक्लुसिव बातचीत विस्तार से देखने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट…

News Nation EXCLUSIVE
Advertisment