Viral : टाइगर की दहाड़ से ह‍िल गए टूर‍िस्‍ट, ड्राइवर से बोले-भैया, पीछे करो जल्‍दी गाड़ी

50 मीटर की दूरी पर टूर‍िस्‍ट की गाड़ी खड़ी थी. इतने पास से इन टूर‍िस्‍टों ने कभी बाघ को नहीं देखा था. बाघ धीरे-धीरे चलता हुआ टूर‍िस्‍ट की गाड़ी की तरफ आया और पास पहुंचते ही दहाड़ा. इससे टूर‍िस्‍ट बुरी तरह डर गए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
tiger

AI Image

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसे कुछ घंटों पहले एक टूर‍िस्‍ट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है. इस वीड‍ियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और हजारों लोगों ने शेयर भी क‍िया है. इसमें बताया गया है क‍ि टूर‍िस्‍टों के सामने दो टाइगर द‍िखे तो वह खुश तो हुए लेक‍िन दोनों टाइगर ने पास आने के बाद जो क‍िया, उससे टूर‍िस्‍टों के होश उड़ गए.

Advertisment

दरअसल, इस वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि टूर‍िस्‍ट के सामने दो बाघ द‍िख रहे थे. वहीं, 50 मीटर की दूरी पर टूर‍िस्‍ट की गाड़ी खड़ी थी. इतने पास से इन टूर‍िस्‍टों ने कभी बाघ को नहीं देखा था. बाघ धीरे-धीरे चलता हुआ टूर‍िस्‍ट की गाड़ी की तरफ आया और पास पहुंचते ही दहाड़ा तो पर्यटकों के चेहरे पर साक्षात मौत का डर नजर आने लगा. टूर‍िस्‍टों ने डरते हुए कहा क‍ि भैया गाड़ी को यहां से थोड़ा दूर ले चलो.

ये भी पढ़ें:'एक भी पत्थरबाज बचने वाला नहीं है', संभल में हुई हिंसा पर विधानसभा में बोले CM योगी

ड्राइवर ने तेजी से पीछे की ज‍िप्‍सी 

खास बात यह है दोनों बाघ कुछ देर रुकने के बाद चलते हुए टूर‍िस्‍टों को ही देख रहे थे. सभी इस पल को मोबाइल में कैद कर रहे थे लेक‍िन बाघों ने जब पास आकर दहाड़ा तो सबके शरीर में मौत की स‍िहरन दौड़ गई. ड्राइवर ने भी तेजी से गाड़ी को पीछे क‍िया.

ये भी पढ़ें:Maharashtra में बड़ी उथल-पुथल, अब दो दिग्गजों ने कर दिया खेला!

वन व‍िभाग के अफसरों की चेतावनी 

इस बारे में वन व‍िभाग के अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि संजय टाइगर र‍िजर्व में बाघों के ल‍िए ब‍िल्‍कुल अनुकूल वातावरण है ज‍िसकी वजह से यहां बाघ आसानी से द‍िखाई दे रही हैं. ठंड होने की वजह से जंगल की घनी वाद‍ियों को छोड़कर कुछ समतल जगह में आ जाते हैं ज‍िसकी वजह से वह टूर‍िस्‍टों को आसानी से द‍िखाई देते हैं. हमारी कोश‍िश रहती है क‍ि टूर‍िस्‍ट अपनी हद में ही रहें, और बाघों की छेड़ने की कोश‍िश नहीं करें. 

Social Media Viral Video state News in Hindi madhya-pradesh Sidhi
      
Advertisment