उज्जैन हिंसा पर सीएम मोहन यादव सख्त, बोले– शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Ujjain Tarana Violence: उज्जैन के तराना में हुई हिंसा पर सीएम मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

Ujjain Tarana Violence: उज्जैन के तराना में हुई हिंसा पर सीएम मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Mohan Yadav on Ujjain Violence

CM Mohan Yadav on Ujjain Violence Photograph: (ANI X post)

Ujjain Tarana Violence: उज्जैन जिले के तराना कस्बे में हुई हिंसक घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख्त रुख सामने आया है. उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश में शांति भंग करने वालों के साथ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां सख्ती की जरूरत होती है, सरकार वहां पूरी मजबूती के साथ कार्रवाई करती है और आगे भी ऐसा ही होगा.

Advertisment

शांति का टापू माना जाता है प्रदेश- सीएम मोहन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश को शांति का टापू माना जाता है. यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. अगर कोई भी व्यक्ति या समूह राज्य की शांति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उससे कठोरता से निपटा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है और जहां कहीं भी व्यवस्थाओं में ढिलाई नजर आती है, वहां तुरंत सख्त कदम उठाए जाते हैं.

क्या है पूरा बवाल

दरअसल, तराना इलाके में गुरुवार को एक मामूली विवाद के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया. शुरुआत में छोटी कहासुनी हुई, लेकिन शुक्रवार दोपहर के बाद हालात काफी गंभीर हो गए. इलाके में हिंसा भड़क उठी, जिसमें पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं. उपद्रवियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया, वहीं कई अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया.

बंद कराने पड़े बाजार

हिंसा के चलते तराना के बाजार बंद कराने पड़े. दुकानों के शटर गिरा दिए गए और लोग अपने घरों में ही दुबक गए. पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है. हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्यों शुरू हुई थी हिंसा

बताया जा रहा है कि यह बवाल बजरंग दल के एक नेता पर हमले के बाद शुरू हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता चला गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अजान के बाद कुछ लोग पहले से योजना बनाकर आए और घरों, दुकानों व मंदिरों पर पथराव किया. मन कामनेश्वर महादेव मंदिर पर पत्थर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

पूरे इलाके में धारा 144 लागू

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए तराना में 9 थानों की पुलिस तैनात की गई है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. एसपी प्रदीप शर्मा खुद मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: MP News: उज्जैन के तराना में फिर भड़की हिंसा, घरों पर पथराव और बस में आग; इलाका बना पुलिस छावनी

Ujjain CM Mohan Yadav
Advertisment