/newsnation/media/media_files/2026/01/23/ujjain-ruckus-2026-01-23-16-13-42.jpg)
Ujjain ruckus
Ujjain Vilolence: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बवाल मच गया है. यहां उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और बसों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन पहुंचा और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला तराना कस्बे का है, जहां गुरुवार शाम हुए विवाद के बाद हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. घटना के बाद बस स्टैंड पर आमतौर पर रहने वाली चहल-पहल गायब है और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. हिंसा के दौरान 15 बसों को नुकसान पहुंचा है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा कारों में भी तोड़फोड़ की गई है. इसके अलावा बस स्टैंड के पीछे स्थित कावड़ की एक दुकान में आग लग गई. आग किसने लगाई, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. मौके पर आग बुझाने का काम जारी है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ. तराना के बड़े राम मंदिर के सामने सुखला गली में दो पक्षों के बीच पहले मामूली कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर हिंसा में बदल गई. जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर मंदिर के सामने खड़े थे. इसी दौरान ईशान मिर्जा और उसके कुछ साथी वहां पहुंचे और उनसे सवाल-जवाब करने लगे. बात बढ़ने पर विवाद हुआ और कुछ युवकों ने पीछे से हमला कर दिया.
बसों को किया आग के हवाले
इस हमले में सोहेल ठाकुर और उनके साथी रजत ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को पहले तराना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया गया. मारपीट की खबर फैलते ही कस्बे में तनाव फैल गया. इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने बस स्टैंड पर खड़ी यात्री बसों को निशाना बनाया. पथराव और लाठी-डंडों से हमला कर 11 से ज्यादा बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
आरोपियों के मकान गिराने की मांग
घटना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तराना थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. शुक्रवार सुबह भी कई हिंदू नेता थाने पहुंचे और थाने के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के मकान गिराने और जुलूस निकालने की मांग भी की.
इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
पुलिस ने मामले में सप्पान मिर्जा, ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है. इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी फरार बताया जा रहा है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP: भागीरथपुरा के बाद अब इंदौर के महू में दूषित पानी का मामला, दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us