/newsnation/media/media_files/2026/01/01/indore-news-2026-01-01-12-54-54.jpg)
मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल का संकट विकराल होता जा रहा है. भागीरथपुरा इलाके में गंदे पानी की सप्लाई से गई मौतें हो चुकी हैं. अब शहर के महू क्षेत्र में भी दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर के महू छावनी परिषद क्षेत्र में दूषित पेयजल से फैल रही बीमारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. यहां पर बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है. गुरुवार को देर रात इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात महू पहुंचे. यहां पर भर्ती मरीजों से मुलाकात की. कलेक्टर वर्मा ने पीलिया पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से सीधे संवाद किया.
इस दौरान डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी मरीजों को समय पर सही इलाज दिया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बीमारी के कारणों, पानी की सप्लाई और प्रभावित इलाकों की पूरी रिपार्ट को तलब किया है.
आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने महू कैंट बोर्ड को भी पानी की जांच करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. वर्मा ने कहा कि 'अस्पताल में मरीजों का उपचार जारी है, शासन लगातार नजर बनाए हुए है. शनिवार सुबह से क्षेत्र में सर्वे भी शुरू किया जाएगा जिन लोगों में किसी तरह के भी लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें घर पर भी उपचार दिया जाएगा. गंभीर मरीजों को अस्पताल में उपचार मिलेगा. फिलहाल कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है. भर्ती मरीजों में भी कुछ लोगों को कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.' लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
51 टयूबवेल में दूषित पानी पाया गया था
आपको बता दें कि इससे पहले भागीरथपुरा में भी इस तरह के केस सामने आए थे. यहां पर 51 टयूबवेल में दूषित पानी पाया गया था. टेस्ट रिपोर्ट में कोलाई बैक्टीरिया पाया गया था. यह प्रदूषण एक शौचालय के सीवेज के पाइप वाले पीने के पानी में मिलने के कारण हुआ. भागीरथपुरा के निवासियों का दावा है कि बीते माह इलाके में उल्टी और दस्त फैलने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की योजनाओं से यूपी के गांवों में बदलाव की नई तस्वीर, लाभ उठा रहा हर वर्ग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us