Ujjain: गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्ता, महाकाल दर्शन कर लौट रहे 5 दोस्त हुए हादसे का शिकार, एक की मौत

Ujjain Road Accident: इस दुखद हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उज्जैन जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Ujjain Road Accident: इस दुखद हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उज्जैन जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Accident due to google maps

representational image Photograph: (social)

Ujjain Road Accident: गूगल मैप के चक्कर में कुछ दोस्त दुखद हादसे का शिकार हो गये. ये घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आई है, जहां  सोमवार, 2 जून को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दिल्ली से महाकाल दर्शन करने आए 5 दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 22 वर्षीय आर्यन लोहिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता

पुलिस के मुताबिक, सभी युवक महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती और काल भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. रास्ते की सही जानकारी न होने के कारण उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया. लेकिन मैप ने उन्हें मुख्य कोटा हाईवे की बजाय मालीखेड़ी गांव की तरफ मोड़ने का सुझाव दिया. जैसे ही तेज रफ्तार अर्टिगा कार गांव के मोड़ पर पहुंची, वह पहले पुलिस की बेरिकेडिंग से टकराई और फिर सीधे एक पेड़ से जा भिड़ी.

कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. आर्यन लोहिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उज्ज्वल गुप्ता, अर्जुन वशिष्ठ, नचिकेत और मृदुल आर्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले उन्हें पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया.

दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवारों से हैं सभी युवक

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. किसी के पिता डॉक्टर हैं तो कोई लॉ की पढ़ाई कर रहा है. उज्जवल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गूगल मैप पर लोकेशन डाली थी, जिससे हाईवे छोड़कर वैकल्पिक ग्रामीण रास्ता दिखा. मोड़ पर अचानक झटका लगा और सभी बेहोश हो गए.

स्थानीय लोगों ने की मदद

दुर्घटना के बाद खेतों में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे की असल वजह गूगल मैप द्वारा सुझाया गया असुरक्षित रास्ता माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Google Map: गूगल मैप लगातार दे रहा गच्चा, फिर दो लोगों की ली जान, इस्तेमाल से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

MP News madhya-pradesh mp road accident google map state news ujjain accident state News in Hindi Google Map accident
      
Advertisment