MP Road Accident: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस उपनिरीक्षक बाबूलाल डाबी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर नैनावद गांव के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई. चार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मनावर से बीनागंज लौट रहे थे, तभी उनकी कार पुल पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई.
ये है मृतकों की पहचान
कार सवार लोगों को बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद तिवारी और उमेश गुप्ता नामक दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ित बीनागंज (गुना जिले) के निवासी थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद दो अन्य घायलों को आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया.
भिंड में भी हुआ था दर्दनाक हादसा
हाल ही में एक दिन पहले 18 फरवरी को भिंड जिले में दुखद हादसा हुआ था. यहां शादी से लौट रहे लोगों का डंपर से एक्सीडेंट हो गया था. पूरा मामला जिले के जवाहरपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 719 का है. यहां मंगलवार तड़के पांच बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े एक लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण लोडिंग वाहन में बैठे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, आठ लोग घायल हो गए. सभी लोग भिंड के भवानीपुरा गांव के रहने वाले है. वे लोग जवाहरपुरा से एक शादी समाहोर में शामिल होकर लौट रहे थे.
जरूर पढ़ें: Who is Rekha Gupta: ABVP से छात्र राजनीति… पहली बार विधायक और अब होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री