Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लिलोई गांव से सोमवार शाम एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां खेलते समय दो मासूम भाइयों की दलदली पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान 10 वर्षीय सौरव बाल्मीकि और 8 वर्षीय प्रियांशु बाल्मीकि के रूप में हुई है. हादसा गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक पुलिया के पास हुआ, जब दोनों भाई खेलते-खेलते फिसलकर पानी में जा गिरे.
घटना सोमवार शाम लगभग 6 बजे की है. जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. गोरमी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को दलदली पानी से बाहर निकाला. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. एसडीओपी संजय कोचा ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 49 किलोमीटर दूर हुआ. दोनों बच्चे गांव के ही निवासी थे.
गांव के आसपास कई जगहों पर दलदली क्षेत्र
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास कई जगहों पर दलदली और जलभराव वाले क्षेत्र हैं, जहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. इसी कारण यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खतरनाक इलाकों को तुरंत सुरक्षित किया जाए और वहां बाड़बंदी कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: Bihar News : सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत, तीन को बचाया
गांव में पसरा मातम
हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजा देने की मांग भी की है. प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच जारी है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना की गहनता से जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि आगे इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जाएं.
यह भी पढ़ें: Bihar News : सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत, तीन को बचाया
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के डिमना लेक में डूबकर दो युवकों की मौत, घंटों कोशिश के बाद निकाले गए शव