logo-image

पिता को गंवा चुकी तनिष्का के सपनों को साकार करने की शिवराज ने उठाई जिम्मेदारी

इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को जैसे ही मिली, उन्होने तत्काल तनिष्का के परिवार के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की. आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि "विपदा की इस घड़ी में सरकार सोनी परिवा

Updated on: 03 Jun 2020, 11:41 AM

Bhopal:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की आठ वर्षीय नन्हीं बच्ची तनिष्का सोनी के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी 'मामा' के रूप में संभाली है. तनिष्का के पिता का पिछले दिनों निधन हो गया था. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को जैसे ही मिली, उन्होने तत्काल तनिष्का के परिवार के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की. आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि "विपदा की इस घड़ी में सरकार सोनी परिवार के साथ है. परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी. परिवार की सुरक्षा के साथ मेरी भांजी तनिष्का के सपनों को साकार किया जाएगा."

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों का समय, जानें कब खुलेंगे मयखाने

तनिष्का के पिता योगेन्द्र सोनी डायल 100 में कार्यरत थे. सोनी परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे, जिनका उपचार किया जा रहा था. सोनी को भी क्वोरंटीन किया गया था. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन किडनी फेल्योर के कारण सोनी की मृत्यु हो गई, और पूरे परिवार पर संकट आ गया. डायल 100 संचालित करने वाली कंपनी बीवीजी के पदाधिकारियों और रेडियो हेडक्वोर्टर के अधिकारियों ने प्रभावित परिवार से संपर्क कर तात्कालिक रूप से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 8420, अब तक 364 मौतें

बीवीजी कंपनी द्वारा सोनी के परिवार को पीएफ की राशि 55 हजार रुपये, ई़ एस़ आई़ सी़ की राशि 70 हजार रुपये और मासिक पेंशन चार हजार रुपये स्वीकृत किए गए, जिसका भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा. पुलिस प्रशासन द्वारा दिवंगत सोनी की पत्नी को कंपनी में नौकरी के लिए प्रस्ताव दिया गया है.