logo-image

मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों का समय, जानें कब खुलेंगे मयखाने

नए समय के अनुसार अब शराब दुकानों का खुलने का समय प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक हो गया है. वाणिज्यकर विभाग ने सभी कलेक्टरों को नए समय के मुताबिक दुकानें खुलवाने के आदेश दिए हैं.

Updated on: 02 Jun 2020, 08:57 AM

भोपाल:

अनलॉक के पहले चरण में जनता को रियायत देने के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने का समय भी बदल गया है. नए समय के अनुसार अब शराब दुकानों का खुलने का समय प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक हो गया है. वाणिज्यकर विभाग ने सभी कलेक्टरों को नए समय के मुताबिक दुकानें खुलवाने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच फैल रहा कोरोना वायरस, सबसे गर्म इलाके में भी मिल रहे नए मरीज

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके तहत कई हफ्तों तक शराब की दुकानों को बंद रखा गया था. लेकिन आखिरी दो चरणों में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी. पहले दुकानें खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया था.

वाणिज्यकर विभाग के मुताबिक अब शराब की दुकानों को 14 घंटे तक खोलने की अनुमति मिल गई है. इस नए समय में दुकानदारों को नियमों का पालन करना होगा.