नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'तांडव' पर लगेगा बैन, एमपी सरकार इस पर दर्ज करेगी केस

'तांडव' पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. देशभर के कई राज्यों में तांडव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी इस पर बैन लगाने की बात की जा रही है. इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि तांडव के खिलाफ एमपी में भी केस दर्ज की जाएगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
तांडव विवाद

तांडव विवाद( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमजेन (Amazon_ के वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav Controversy) पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. देशभर के कई राज्यों में तांडव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी इस पर बैन लगाने की बात की जा रही है. इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि तांडव के खिलाफ एमपी में भी केस दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा, 'तांडव वेब सीरीज में हमारे धर्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है मैं इसकी निंदा करता हूं और मध्य प्रदेश की सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी। हम निश्चित रूप से इस पर बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं.'

Advertisment

इसके साथ नरोत्तम मिश्रा नेता अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'जो भी विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है उस पर अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं। मेरा उनसे सवाल है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी हिंदू धर्म के अलावा कभी किसी धर्म पर टिप्पणी की गई क्या?'

उन्होंने आगे कहा, 'आखिर हिंदू धर्म ही हर बार क्यों निशाने पर आता है, इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें क्यों बुरा लगता है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.'

बता दें कि सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. इसी सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

और पढ़ें: Tandav Controversy: तांडव के निर्माताओं पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

गौरतलब है कि वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, संध्या मृदुल और सारा जेन डियास भी हैं. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और गौरव सोलंकी ने इसे लिखा है. 15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

तांडव वेब सीरीज एमपी सरकार नरोत्तम मिश्रा तांडव विवाद Web Series Tandav MP Government madhya-pradesh Tandav मध्य प्रदेश Narottam Mishra Tandav controversy
      
Advertisment