New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/08/dbFoqK5vq9AqeghUTtRD.png)
Demo Photo
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Demo Photo
पत्नी को सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने का शौक था और इसके लिए वह शॉपिंग करती थी. पति को यह सब पसंद नहीं था. बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई तो शादी के 12 साल बाद दोनों में तलाक हो गया. तलाक का कारण बना सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का चस्का.
मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो बनाने के लिए लगातार शॉपिंग करने की शिकायत पति ने थाने में की थी. पत्नी वीडियो बनाने के लिए महंगे कपड़े और मेकअप का सामान लगातार खरीदनी थी जिस पति परेशान हो गया. इस वजह से उनके बीच विवाद शुरू हो गया तो मामला थाने तक पहुंचा. बाद में यह मामला फैमिली कोर्ट में गया तो वहां दोनों को तलाक मिल गया. इस मामले के पीछे की वजह बहुत छोटी है लेकिन उस छोटी वजह से बहुत बडा फैसला हो गया. वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होता है और जब उस पर हर तरह के कमेंट आते हैं तो बड़ी अजीब स्थिति बनती है.
इस मामले में एडवोकेट सरिता वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालना तलाक का कारण नहीं बनता. लेकिन कहीं ना कहीं अगर हमारे परिवार को उसे वीडियो पर आए हुए कमेंट्स पसंद नहीं आते. तब यह सारी चीज सामने आती हैं क्योंकि कोई अच्छे कमेंट करता है तो कोई अभद्र तरीके के कमेंट सोशल मीडिया पर करता है. यह कमेंट ही विवाद का कारण बनते हैं. ऐसे ही कुछ केस मेरे पास पहले भी आए हैं और इस महीने भी. मेरे पास ऐसे कई केस है जिन्हें मैं फेस कर रही हूं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जिन लोगों तक हमें बात नहीं पहुंचानी रहती, उन लोगों तक भी यह बात पहुंच जाती है जो कि विवाद का कारण बनती है.
ये भी पढ़ें: Shocking Incident: नई कार से स्कूल लेने गई मां...अपने ही दो बच्चों को दी मौत
वहीं, मनोचिकित्सक सत्यकांत त्रिवेदी ने बताया कि ऑनलाइन गतिविधियां पति-पत्नियों के बीच समस्या का कारण बन रहे हैं. कारण यह भी है कि सारा समय इसमें बर्बाद होता है. इंस्टाग्राम,फेसबुक पर आने वाले कमेंट से बहुत से पति गुस्सा होते हैं लेकिन कई ऐसे ही लोग हैं जो रील्स बनाकर अपने समय को ध्यान में रखते हैं और अपने परिवार को भी समय देते हैं. रील्स बनाना बड़ा कारण नहीं है लेकिन अपने परिवार के लिए समय देना और पारिवारिक जीवन जीना यह सब भी संभव है.
ये भी पढ़ें: Kisan Protest: 'लिस्ट वाले किसान नहीं, ये तो भीड़ है...', शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकते हुए बोले पुलिस अधिकारी