प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में देश के विकास और जनता की सेवा की तड़प : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में सुना.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Shivraj Singh

PM मोदी के हृदय में देश के विकास और जनता की सेवा की तड़प : शिवराज( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में सुना. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' (Mann ki Baat) के माध्यम से सभी देशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश दिया. हमारे देश के नागरिक मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए नए-नए इनोवेशन कर रहे हैं, जो हमारे आत्मनिर्भर बनने की ललक को दर्शाता है. शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर राज्य, कस्बे और गांव इसने एक नई प्रेरणा पैदा की है. हर किसी के मन में अब अपनी लोकल चीजें खरीदें ये भाव पैदा हो रहा है. लोकल अब वोकल बन रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी कर्मठता और सेवा के जीवंत प्रतीक है. उनके हृदय में जो तड़प है देश के विकास की, जनता की सेवा की, लोगों के कल्याण की, वही उनकी वाणी से प्रकट होता है. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई की गंभीरता से परिचित करवाया और आगाह किया कि अभी भी संकट गंभीर है.' उन्होंने कहा, 'सेवा परमो धर्मः पीएम मोदी की प्रेरणा से भारतवासियों ने जिस सेवाभाव का परिचय दिया है, उसकी शब्दों में व्याख्या नहीं की जा सकती. पुलिसकर्मी, नर्स, डॉक्टर समेत समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके नागरिकों ने जरूरतमंद लोगों की जी-जान से सेवा न की हो.'

यह भी पढ़ें: प्रवासियों को लॉकडाउन से पहले जाने दिया होता, तो कोविड-19 के मामले इस कदर न बढ़ते

मुख्यमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन के समय जबकि अनेक गतिविधियां अवरुद्ध हैं, प्रकृति अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगी है. नदियों का जल स्वतः ही स्वच्छ हुआ, पशु-पक्षी चहचहा उठे और वातावरण शुद्ध हो गया. हमें इसे बरकरार रखना है. इस विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.' शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्वस्तर पर पहचान दिलाई, जिससे भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में लोग इसका लाभ ले रहे हैं. मेरा हमारे युवा साथियों से अनुरोध है कि योग को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाएं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली और गुजरात में आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर और जैश ने रची साजिश

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह 11 बजे से शुरु हुए 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है. मोदी अपने संदेश में कहा, 'तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुए हैं, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है. ऐसे में हमें और ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. दो गज की दूरी का नियम हो, मुंह पर मास्क लगाने की बात हो, इन सारी बातों का पालन करना है.' कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री ने मन की बात में योग और जल संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर बात की.

यह वीडियो देखें: 

bhopal man ki baat Shivraj Singh Chouhan madhya-pradesh
      
Advertisment