logo-image

प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा, 'इंदौर में फंसे बंगाल के मजदूर अपने घर जाने चाहते हैं.

Updated on: 18 May 2020, 11:26 AM

भोपाल:

प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर बीजेपी और पश्चिम बंगाल सरकार की रार एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए शिवराज ने इंदौर में फंसे बंगाल के लोगों को वापस बुलाने के लिए कहा है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा, 'इंदौर में फंसे बंगाल के मजदूर अपने घर जाने चाहते हैं, लेकिन लंबी दूरी और परिवहन के लिए शासकीय साधन नहीं होने से प्रवासी मजदूर निजी वाहनों के जरिए पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जो महंगा होने के साथ-साथ असुविधाजनक और असुरक्षित विकल्प है.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भाजपा ने शुरू की 'उप-चुनाव' के लिए कदमताल, सरकार के भविष्य का होगा फैसला

क्या लिखा सीएम शिवराज ने

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. राज्यों के अनुरोध पर ट्रेनें चल रही हैं. अब तक एमपी सरकार के अनुरोध पर 85 श्रमिक ट्रेनों के जरिए 1 लाख 7 हजार मजदूरों की घर वापसी हुई है.'

सीएम ममता बनर्जी से अपील करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'जो लोग इंदौर से घर जाना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए इंदौर और कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता है. इसके लिए आप केंद्रीय रेल मंत्रालय से अनुरोध कीजिए, ताकि मजदूरों को कोई समस्या न हो.'

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के जो मजदूर देश के अलग-अलग हिस्से में फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 105 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलवाने का फैसला लिया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा था कि किराये को लेकर मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.