मध्य प्रदेश में भाजपा ने शुरू की 'उप-चुनाव' के लिए कदमताल, सरकार के भविष्य का होगा फैसला

राज्य में डेढ़ दशक तक भाजपा सत्ता में रही मगर दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Madhya Pradesh politics

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में आगामी समय में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव (By Election) होने वाले हैं और यह उप-चुनाव सियासी तौर पर अहम है ही, साथ में सरकार के भविष्य का फैसला करने वाले भी होंगे. यही कारण है कि भाजपा (BJP) ने उप-चुनाव के लिए अभी से कदमताल तेज कर दी है. राज्य में डेढ़ दशक तक भाजपा सत्ता में रही मगर दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. लगभग 15 माह तक सत्ता से बाहर रहने के बाद भाजपा एक बार फिर सत्ता में आई है. कांग्रेस के 22 नेताओं ने बगावत कर कमलनाथ सरकार को सत्ता से बाहर किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में भाजपा का दामन थाना. राज्य में बदले सियासी समीकरणों के बीच आगामी समय में कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले है. इनमें 22 तत्कालीन विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले, अब तक 243 लोगों की मौत, 4790 मरीज संक्रमित

भाजपा ने उन 22 लोगों को उम्मीदवार बनाने का वादा किया

वहीं दो विधायकों का निधन होने के कारण कुल 24 विधानसभा क्षेत्र रिक्त हुए है. इन क्षेत्रों में चुनाव कब होगा इसकी तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है मगर संभावना यही है कि सितंबर में उप चुनाव हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने उन 22 लोगों को उम्मीदवार बनाने का वादा किया है जो कांग्रेस छोड़कर आए हैं. इसके चलते भाजपा के उन नेताओं में अपने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है जो पिछला चुनाव हारे थे. यही कारण है कि देवास के हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आक्रामक तेवर दिखाए तो संगठन ने उन्हे तलब कर लिया. बाद में उनके तेवर नरम पड़ गए है. इसी तरह की बातें अन्य क्षेत्रों से भी सामने आ रही है. दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र है.

यह भी पढ़ें- Covid-19: इंदौर में 100 लोगों की मौत, 2470 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

शिवराज मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की बात भी चल रही

सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा के उप चुनाव के लेकर हाल ही में पार्टी में आए पूर्व मंत्री सिंधिया से लगातार संवाद किया जा रहा है. वहीं उनके समर्थकों को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की बात भी चल रही है. इसके अलावा जिन स्थानों पर चुनाव होने वाले हैं, वहां के कार्यकर्ताओं को खास तौर पर मिशन मोड में लाया जा रहा है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं के कारण पार्टी के अंदर संभावित खींचतान को प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा नकारते है. उनका कहना है , "यह किसी परिवार का दल नहीं है बल्कि भाजपा परिवार है. नए लोग आए है जिससे परिवार और मजबूत हुआ है. तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री बनकर रह गए थे. मिस्टर बंटाढार प्रदेश को चला रहे थे. इनकी छाया से बचाने के लिए 22 लोगों ने त्याग किया है. भाजपा में बूथ स्तर का कार्यकर्ता हमेशा चुनाव जिताता रहा है और आगामी 24 विधानसभा क्षेत्रों में भी हमारी जीत होगी.

यह भी पढ़ें- DU के चार प्रोफेसर ने ‘ओपन-बुक’ परीक्षा कराने के विवि के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति को लिखा पत्र

विधानसभा की सदस्य संख्या 230 

राजनीतिक विश्लेषक अनुराग पटेरिया का मानना है कि 'आगामी समय के उप चुनाव राज्य की सियासत में इस काल खंड के लिए निर्णायक लड़ाई साबित होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन चुनावों के नतीजों से भाजपा और कांग्रेस दोनों का भविष्य निर्भर हैं. 24 विधानसभा क्षेत्रों में जो दल ज्यादा स्थानों पर जीत दर्ज करेगा उसके सत्ता ज्यादा नजदीक होगी. वर्तमान में भाजपा सत्ता में है मगर इन चुनाव के नतीजों पर ही उसका भविष्य निर्भर है. इसलिए भाजपा पूरा जोर लगाएगी.' विधानसभा की स्थिति पर गौर करें तो इस समय भाजपा के पास 107 और कांग्रेस के 92 विधायक है. इसके अलावा सात निर्दलीय, बसपा व सपा के विधायक है. पूर्ण बहुमत के लिए 116 विधायकों की जरुरत है क्योंकि विधानसभा की सदस्य संख्या 230 है.

Assembly Election Politics madhya-pradesh BJP
      
Advertisment