Covid-19: इंदौर में 100 लोगों की मौत, 2470 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के हॉटस्पॉट इंदौर में राज्य के अन्य स्थानों की तुलना में सबसे अधिक मरीज हैं और अब यहां कोरोनावायरस महामारी के चलते 100 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में कोविड-19 (Covid 19) संक्रमण के हॉटस्पॉट (Hot spot) इंदौर में राज्य के अन्य स्थानों की तुलना में सबसे अधिक मरीज हैं और अब यहां कोरोनावायरस महामारी के चलते 100 लोगों की मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शनिवार देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा, "इंदौर में अब तक कुल 2 हजार 470 लोग कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए हैं, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण 100 लोगों की जान चली गई है." उन्होंने कहा, "वर्तमान में यहां 1 हजार 251 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए 1 हजार 119 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."गौरतलब है कि कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बने इंदौर में अब तक 22 हजार 827 सेंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 हजार 470 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- DU के चार प्रोफेसर ने ‘ओपन-बुक’ परीक्षा कराने के विवि के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति को लिखा पत्र

मरने वालों की संख्या 243 हो गई

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों की ंसख्या 4790 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4595 से बढ़कर 4790 हो गई है. इंदौर में 79 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2378 हो गई है. वहीं भोपाल में 954, जबलपुर में 175, उज्जैन में 296, बुरहानपुर में 149, मुरैना में 26, खरगोन में 99, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 14, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 96, देवास में 58, रतलाम में 28, धार में 96, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 60, आगर मालवा में 13, सागर में 18, ग्वालियर में 48, नीमच में 50 लोग संक्रमित हैं. 

यह भी पढ़ें- MP में 10वीं बोर्ड परीक्षा के शेष बचे पेपर अब नहीं होंगे, बिना परीक्षा दिए किया जाएगा पास: CM शिवराज का बड़ा बयान

अब तक 2315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

इसी प्रकार श्योपुर में 4, भिंड में 16, सतना में 8, रीवा में 11, झाबुआ में 7, सीहोर व टीकगमढ़ में पांच-पांच व सीधी में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, बैतूल, शहडोल व दतिया में तीन-तीन, डिंडोरी व अशोकनगर में दो-दो, गुना, उमरिया, मंडला, पन्ना, सिवनी व दमोह में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर 243 हो गई है. अब तक इंदौर में 99, भोपाल में 35, उज्जैन में 47, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8, मंदसौर व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं. अब तक 2315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1100 हैं. वही भोपाल में 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

covid-19 corona-virus Indore corona
      
Advertisment