MP हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ ने राज्य में राजनीतिक रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि हम हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ ने राज्य में राजनीतिक रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि हम हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
CM Shivraj Singh Chauhan

सीएम शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : न्यूज नेशन )

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने राज्य में राजनीतिक रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बिहार में हर दिन राजनीतिक रैलियां हो रही हैं. एक देश में इस तरह का विरोधाभासी कानून नहीं हो सकता है.

Advertisment

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने उप-चुनाव को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि आम तौर पर उप-चुनाव प्रतिनिधि के निधन पर होते हैं, मगर राज्य में हो रहे 25 स्थानों के उप-चुनाव की वजह बोली और सौदेबाजी है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी के घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना टीका देने का वादा

शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कमल नाथ ने कहा, "राज्य में 28 उपचुनाव में से 25 स्थानों पर किसी के निधन के कारण नहीं हो रहे हैं, बल्कि सौदेबाजी और बोली के कारण हो रहे हैं, बीजेपी ने राज्य को देशभर में कलंकित किया. प्रदेश की राजनीति को बीजेपी ने बिकाऊ राजनीति बना दिया.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Madhya Pradesh high court Shivraj government political rally
      
Advertisment