MP News: राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी होने का दावा, शिवपुरी की बिटिया पूनम के होंगे सात फेरे

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली पूनम गुप्ता की दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में शादी होने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यहां पहली बार सात फेरे होंगे और शहनाइयां गूंजेंगी.

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली पूनम गुप्ता की दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में शादी होने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यहां पहली बार सात फेरे होंगे और शहनाइयां गूंजेंगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shivpuri Poonam Gupta

Shivpuri Poonam Gupta Photograph: (social)

MP News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिटेडेंट कमांडेंट के पद पर तैनात शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता के विवाह की शहनाई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में बजेगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस भवन में पहली बार किसी वर-वधू को सात फेरे लेने का सौभाग्य मिलेगा. पूनम कुछ समय से राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर रहते हुए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की सुरक्षा में पदस्थ हैं. उनके अच्छे आचरण और व्यवहार के कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनसे बेहतर प्रभावित हैं और उन्हें उन्होंने पूनम की शादी के लिए राष्ट्रपति भवन की मदर टेरेसा क्राउन परिसर को विवाह के लिए उपलब्ध हो रहा है. इस परिसर में होने वाली शादी के लिए इसमें परिवार के नाते रिश्तेदार शामिल होंगे.

जम्मू के असिस्टेंट कमांडेंट से होगी शादी

Advertisment

वे परिणय बंधन में जम्मू कश्मीर में सेवाएं दे रहे असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ जुड़ेंगी. उनका विवाह 12 फरवरी को समारोह पूर्वक संपन्न होगा.उनके पिता शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं. वे नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पूनम के सौम्य व्यवहार और मृदुल वाणी और कर्तव्य निष्ठा से द्रोपदी मुर्मू प्रभावित हुईं. जब उन्हें पूनम का रिश्ता पक्का होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पूनम का विवाह राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर से करने का निश्चय कर लिया.अब गिने-चुने अतिथियों के साथ यह विवाह 12 फरवरी को संपन्न होगा.

महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था 

आपको बता दें शिवपुरी जिले में रहने वाली असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड. भी किया. वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं. वहीं साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2025: केंद्र के बाद अब बिहार में इस दिन पेश होगा अंतिम बजट, नीतीश सरकार ने लिया फैसला

MP News madhya-pradesh Draupadi Murmu Shivpuri state news draupadi murmu details Shivpuri news state News in Hindi
Advertisment