Bihar Budget 2025: केंद्र के बाद अब बिहार में इस दिन पेश होगा अंतिम बजट, नीतीश सरकार ने लिया फैसला

Bihar Budget 2025: केंद्र के बाद अब बिहार में बजट पेश होने वाला है. यहां नीतीश सरकार की एक बैठक में इसका भी फैसला हो गया है. इसके साथ ही कुल 136 प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है.

Bihar Budget 2025: केंद्र के बाद अब बिहार में बजट पेश होने वाला है. यहां नीतीश सरकार की एक बैठक में इसका भी फैसला हो गया है. इसके साथ ही कुल 136 प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar budget 2025

Bihar budget 2025 Photograph: (social)

Bihar Budget 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को अंतिम बजट का इंतजार है. इसे लेकर तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में सत्र की तारीखों से संबंधित प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. सूचना के मुताबिक, बिहार विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो कि 28 फरवरी तक चलेगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने संबोधन से इसकी शुरुआत करेंगे. 28 फरवरी को विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक संबोधित की जाएगी. 

Advertisment

इस दिन पेश होगा बजट

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के संबोधन से होगी. पहले ही दिन यानी 28 फरवरी को ही विधानमंडल के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. बिहार का बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाना है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 मार्च को बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा में अलग-अलग विभागों के बजट भी बारी-बारी से पेश किए जाएंगे. एक महीने तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 21 बैठकें होंगी.

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

गौरतलब है कि ये बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की अगुवाई वाली इस सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. मंगलवार(04 फरवरी) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार की कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई. इसमें बजट सत्र की तारीखों के साथ ही कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट से पारित हुए प्रस्तावों में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई घोषणाओं से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल हैं. सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के लिए 13142 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बैठक में राजगीर में महिला कबड्डी विश्व कप के आयोजन से संबंधित प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है . 

Bihar News Bihar Assembly bihar assembly budget session bihar news 2025 Bihar assembly elections Bihar Budget state news state News in Hindi
      
Advertisment