मध्य प्रदेश: एंबुलेंस का सायरन सुन घबरा गए तस्कर, 300 किलो गांजा से भरी कार खेत में छोड़कर फरार

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह रूट पहले भी नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल होता रहा है.

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह रूट पहले भी नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल होता रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
crime News

crime News Photograph: (social)

Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गांजा तस्करी कर रहे आरोपियों ने एंबुलेंस की आवाज को पुलिस की गाड़ी समझ लिया और डर के मारे 300 किलो गांजा से भरी कार खेत में फंसा कर मौके से फरार हो गए. यह घटना शहडोल जिले के सिधि थाना क्षेत्र के कुंदा टोला गांव की है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात की है जब तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे. तस्करों ने मुख्य मार्गों से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों के अंदरूनी रास्तों को चुना. सब कुछ उनकी योजना के अनुसार ही चल रहा था, लेकिन जैसे ही उन्होंने पास से एक एंबुलेंस का सायरन सुना, उन्हें लगा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है.

जल्दबाजी में कीचड़ में छोड़कर भागे बदमाश

पुलिस से बचने के चक्कर में तस्करों ने जल्दीबाजी में वाहन को एक कीचड़ भरे खेत की ओर मोड़ दिया. लेकिन लगातार बारिश की वजह से खेत की मिट्टी इतनी नरम थी कि गाड़ी वहीं धंस गई. बताया जा रहा है कि तस्करों ने रात भर गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन जब सुबह गांव में हलचल शुरू हुई तो वे गांजा और गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गए.

गांववालों ने किया पुलिस को सूचित

सुबह जब गांव वालों की नजर खेत में फंसी संदिग्ध गाड़ी पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो गाड़ी की डिक्की से करीब 300 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

इलाके में चलाया सघन जांच अभियान

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह रूट पहले भी नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल होता रहा है. फिलहाल, तस्करों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है और इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और चश्मदीदों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों के ऊपर चढ़ी तेज रफ्तार कार, चार की मौत, कई घायल

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बैतूल की कोयला खदान में छत गिरी, तीन की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh state news Latest MP news state News in Hindi
      
Advertisment