7 साल में सौरभ शर्मा ने बना ली करोड़ों की संपत्ति, जानिए क्या है लावारिस कार का सच

RTO Constable Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश के जंगल में एक लावारिस कार से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई. जिसके बाद से पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का नाम चर्चा में है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
RTO Constable Saurabh Sharma

7 साल में सौरभ शर्मा ने बना ली करोड़ों की संपत्ति (social media)

RTO Constable Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश के भोपाल के मिंडोरा में एक लावारिस कार मिली. कार की जांच के दौरान करीब 9 करोड़ कैश, ढाई सौ किलो चांदी और 40 किलो सोना मिला. यह देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई कि आखिर इतना सोना और कैश आया कहां से?

Advertisment

जंगल में मिली लावारिस कार का सच

जांच में पता चला कि यह गाड़ी ग्वालियर में रजिस्टर्ड है और इस गाड़ी का मालिक चेतन सिंह गौड़ है. जब पुलिस गाड़ी के मालिक तक पहुंची तो इसमें जो नाम निकलकर सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया. पिछले कुछ दिनों से भोपाल में इनकम टैक्स छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में रिटायर्ड RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा का नाम सामने आया है. इस छापेमारी में सौरभ शर्मा के घर से ढाई करोड़ रुपये नकद कैश और 235 किलो चांदी भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें- संभल में मिली ऐतिहासिक सुरंग का 1857 क्रांति से क्या कनेक्शन? उठा ऐसे रहस्य से पर्दा, जानकर इतिहासकार भी हैरान!

9 करोड़ कैश और 235 किलो चांदी

इसके अलावा पुलिस ने सौरभ के आवास से कई ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख का ब्रांडेड बैग और ज्वेलरी जब्त की. इसके अलावा सौरभ अपना एक स्कूल भी बनवा रहा था. फिलहाल, सौरभ शर्मा देश में नहीं है. जानकारी की मानें तो वह दुबई में है और जब वह वहां से वापिस लौटेगा तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी. सूत्रों की मानें तो दुबई में भी सौरभ की प्रॉपर्टी है. 

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में पूर्व कांस्टेबल थे. उनके पिता जेल के डॉक्टर थे. उनके निधन के बाद अनुकंपा पर कांस्टेबल की नौकरी मिली थी. जिसके बाद सौरभ कांस्टेबल बने. 2017 से लेकर 7 साल तक सौरभ ने नौकरी की और फिर इस्तीफा दे दिया. नौकरी के दौरान सौरभ की दोस्ती मंत्रियों और अधिकारियों से हुई. नौकरी छोड़कर वह भोपाल में बस गया और इतनी बड़ी संपत्ति का मालिक है.  

 

RTO Constable Saurabh Sharma Latest Hindi news madhya-pradesh-news
      
Advertisment