Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को खेत में दफना दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने सुराग मिटाने के लिए उस पर सब्जियों का ढेर लगा डाला. नौ महीने तक फरार रहने के बाद अब आरोपी पति को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये है पूरी वारदात
पूरा मामला रीवा जिले के जेल रोड स्थित एक खेत का है, जहां 59 वर्षीय देवमुनि मांझी अपनी पत्नी रामवती मांझी और बेटी के साथ रहता था. देवमुनि सब्जी की खेती करता था, जिसमें उसका परिवार भी मदद करता था. घटना 11 अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है, जब रामवती अचानक लापता हो गई. बेटे अभिलाष मांझी ने जब मां के बारे में पूछा तो बहन ने बताया कि वह प्रयागराज गई हैं. परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
खेत से बरामद हुआ शव
इसके बाद परिजनों ने सोहागी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब मामले की गहन जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि रामवती की हत्या कर दी गई थी और उसका शव उसी खेत में दफनाया गया है.
पत्नी को पिलाया कीटनाशक
पुलिस ने जब खेत की खुदाई करवाई तो वहां से रामवती का शव बरामद हुआ. इसके बाद मामला हत्या में बदल दिया गया. एसडीओपी उदित मिश्रा ने मीडिया को बताया कि देवमुनि मांझी ने पहले पत्नी को कीटनाशक पिलाया और फिर उसकी मौत होने पर खेत में कब्र बनाकर शव दफना दिया. हत्या के बाद उसने ट्रैक्टर से सब्जी की फसल उखाड़कर शव वाली जगह पर ढेर लगा दिया ताकि कोई शक न करे. इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया.
आरोपी पर था 20 हजार का इनाम घोषित
डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को प्रयागराज के घूरपुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसे रीवा लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Rewa Suicide Case: इंस्टाग्राम पर पति ने लाइव आकर की खुदकुशी, पत्नी और सास देखती रह गईं मौत का तमाशा