MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक डंपर ने 5 युवकों को बेरहमी से रौंद डाला. ये दर्दनाक घटना शहर से 10 किमी दूर रीवा-सेमरिया मार्ग चोरहटा थाना के मरहा गांव की है. इस दुखद हादसे में एक परिवार के 4 लोगों ने जान गंवा दी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक एक डंपर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार 5 युवकों को कुचल दिया, जिनमें से 4 ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं घायल की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पांच युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे. तभी तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक परिवार के 4 चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवकों के शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गए.
वहीं, चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर 5 युवक घर जा रहे थे. घटना में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. इसका संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ये सभी मृतक जेरूका गांव के रहने वाले हैं. इसमें चार युवक एक ही परिवार के हैं, जबकि एक युवक पड़ोसी है. मृतकों में शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत हैं. जबकि शनि साकेत गंभीर रूप से घायल हुआ है.
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाते हुए मौके पर जाम लगा दिया. आरोप है कि अवैध उत्खन के चलते सड़क में डंपर तेज रफ्तार में दौड़ते हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन का अमला स्थानीय लोगों को समझाइश देने में जुट गया, लेकिन स्थानीय मानने के लिए तैयार नहीं हुए. वह डंपर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें: Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में डंपर ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, 8 घायल