मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ एक ट्रक चालक ने जंगल के अंदर ले जाकर कुकृत्य किया. मौके पर किशोरी का पुरुष मित्र भी मौजूद था, जिसको कथित तौर पर ट्रक ड्राइवर के दो अन्य साथियों ने मिलकर बंधक बना लिया था. एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी-सागर रोड पर सियारमऊ जंगल में कथित अपराध के सिलसिले में ट्रक चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सिलवानी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अनिल मौर्य ने बताया कि किशोरी और उसका 21 वर्षीय पुरुष मित्र क्षेत्र में वनदेवी मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान अपना दोपहिया वाहन पार्क कर दोनों जंगल में चले गए. इसी बीच एक ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद उसका चालक और उसके दो दोस्त भी जंगल के अंदर चले गए. यहां तीनों ने लड़की और उसके दोस्त को देख लिया और लड़के की पिटाई कर दी, इतना ही नहीं बदमाशों ने बाइक की चाबी भी छीन ली.
आरोपियों की ये है पहचान
ट्रक चालक की पहचान संजू के रूप में हुई है, जो कि आदिवासी समुदाय का है. अधिकारी ने कहा कि चालक लड़की को जंगल के अंदर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसके साथियों ने उसके दोस्त को पकड़ कर रखा. तीनों आरोपियों के चले जाने के बाद लड़की और युवक सड़क पर चले गए और वहां से गुजर रहे कुछ पुलिसकर्मियों को इसके बारे में बताया.
फिलहाल, पुलिस ने संजू आदिवासी और उसके साथियों शिवनारायण आदिवासी और अक्षय अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70-1 (सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि संजू और शिवनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अहिरवार फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मां निकली कातिल! पानी की टंकी में डुबोकर की थी जुड़वा बच्चों की हत्या, फिर दफ्नाए थे दोनों के शव