मां निकली कातिल! पानी की टंकी में डुबोकर की थी जुड़वा बच्चों की हत्या, फिर दफ्नाए थे दोनों के शव

Ratlam Murder Case: पुलिस ने इस मामले में माता-पिता दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि  जुड़वा बच्चों की मां ने पति और सास से नाराज होकर बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी थी.

Ratlam Murder Case: पुलिस ने इस मामले में माता-पिता दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि  जुड़वा बच्चों की मां ने पति और सास से नाराज होकर बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ratlam twin child killed

कहते हैं कि हर जगह भगवान नहीं पहुंच सकता, इसलिए मां को बनाया है, लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम से एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक मां ही अपने बच्चों की हत्यारन निकली. पुलिस ने इस मामले में माता-पिता दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि  जुड़वा बच्चों की मां ने पति और सास से नाराज होकर बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी थी. हद तो तब हो गई जब बच्चों के पिता ने घटना को छुपाने के लिए शवों को शेरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया था.

Advertisment

जानकारी के लिये बता दें कि पुलिस ने यह घटना 19 नवंबर की बताई है, आरोपी मां मुस्कान उर्फ पम्मी अपने पति आमिर कुरेशी और सास से बच्चों की देखभाल में मदद न मिलने के कारण नाराज थी. घटना वाले दिन भी उसने पति से घर रुकने की गुजारिश की थी, लेकिन जब पति और सास घर छोड़कर चले गए, तो उसने पूरा गुस्सा अपनी दोनों संतान पर उतार दिया. महिला ने दोनों मासूमों को पानी से भरी टंकी में डुबो दिया. मुस्कान ने कई बार पति से कहा कि उसे बच्चे संभालने में दिक्कत होती है. घर पर कोई भी मदद नहीं करता है.

प्लानिंग से किया है मर्डर

पुलिस के अनुसार पूरा मर्डर प्लानिंग के साथ किया गया है.  वारदात वाले दिन मुस्कान ने पति से बच्चों के बारे में बात की. इसपर उसने कोई जवाब नहीं दिया और चला गया. इस बात से मुस्कान इतनी नाराज हो गई कि दोनों मासूमों की हत्या की योजना बनाई. फिर एक-एक कर दोनों बच्चों को पानी से भरी टंकी में डाला दिया.  इसके बाद मुस्कान ने पति आमिर कुरेशी को फोन लगाया कि दोनों भाई बहन घर पर नहीं हैं.

खबर सुनते ही आमिर कुरेशी अपने दोस्त बिलाल के साथ घर पहुंचा. उन्होंने बच्चों को ढूंढना शुरू किया और पानी की टंकी में पड़े मिले. तुरंत ही उन्होंने दोनों बच्चों को निकाला और पेट के बल लिटाकर पीठ दबाई उनके मुंह से पानी निकला, लेकिन दोनों दम तोड़ चुके थे.

पति-पत्नी को दोनों गिरफ्तार 

इसके बाद आमिर कुरेशी ने ऑटो बुलाया और पत्नी और दोनों बच्चों की लाश लेकर शेरानी पुरा चला गया, जहां कब्रिस्तान में दोनों के शव दफना दिये. लेकिन कहते हैं ना कि झूठ छुप नहीं सकता और हुआ कुछ ऐसा. घटना की जानकारी पुलिस को 20 नवंबर को मिली, जब मकान मालिक इरशाद कुरैशी ने बच्चों की संदिग्ध मौत और दफनाने के बारे में सूचित किया. 

पुलिस को लगी भनक

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्रिस्तान से निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में बच्चों की मौत का कारण डूबने से दम घुटना पाया गया. जांच के दौरान पुलिस ने सबूतों और गवाहों के आधार पर मां मुस्कान को बच्चों की हत्या और पिता आमिर को सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मां ने गुस्से और तनाव में आकर बच्चों को प्लानिंग के साथ मार डाला.

MP News madhya-pradesh MP Crime news MP Crime news in hindi Ratlam Murder Case
Advertisment