Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस ने हत्याकांड की सीन किया रिक्रिएट, सोनम समेत चारों आरोपी मौके पर रहे मौजूद

Raja Raghuvanshi Murder Case: मौके पर मौजूद सभी चारों आरोपियों से पूछताछ भी की गई. पुलिस अधिकारी इस प्रक्रिया को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में एक अहम कदम मान रहे हैं.

Raja Raghuvanshi Murder Case: मौके पर मौजूद सभी चारों आरोपियों से पूछताछ भी की गई. पुलिस अधिकारी इस प्रक्रिया को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में एक अहम कदम मान रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब तेज रफ्तार पकड़ चुकी है. पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्राइम सीन को रिक्रीएट किया, जिसमें मुख्य आरोपी सोनम सहित चारों आरोपी मौजूद रहे. बरसात और खराब मौसम के बावजूद पुलिस टीम मौके पर डटी रही और बारीकी से हत्या की पूरी घटना का पुनः अवलोकन किया.

Advertisment

इसलिए किया गया रिक्रीएशन

सूत्रों के अनुसार, यह रिक्रीएशन इसलिए किया गया ताकि हत्या से जुड़ी हर एक कड़ी को जोड़ा जा सके और आरोपियों की भूमिका को स्पष्ट किया जा सके. मौके पर मौजूद सभी चारों आरोपियों से पूछताछ भी की गई. पुलिस अधिकारी इस प्रक्रिया को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में एक अहम कदम मान रहे हैं.

क्राइम सीन की तस्वीरें भी होंगी साझा

इस दौरान मीडिया को जानकारी दी गई कि कुछ ही देर में क्राइम सीन की तस्वीरें सामने लाई जाएंगी, ताकि लोगों को मामले की गंभीरता और जांच की दिशा का अंदाजा हो सके. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी देखने को मिली, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: राजा के मर्डर के लिए राज को इस तरह से उकसाती थी सोनम रघुवंशी, प्रेमी ने खोल दिए सारे राज

सोनम को बताया मुख्य आरोपी

बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या आपसी रंजिश और साजिशन की गई थी. आरोपी सोनम के बारे में पुलिस का कहना है कि वह इस साजिश में मुख्य भूमिका निभा रही थी. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने यह भी बताया कि जल्द ही केस से जुड़ी और अहम जानकारियां सामने लाई जाएंगी. इस मामले में फोरेंसिक जांच भी की जा रही है ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: हत्या के बाद बुर्का पहनकर मेघालय से इंदौर पहुंची सोनम, सुपारी नहीं यारी दोस्ती में किया था मर्डर

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: सोनम और राज के बाद कौन है नया किरदार? क्या हुआ खुलासा

MP News madhya-pradesh state news state News in Hindi Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi and sonam latest news raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Raja Raghuvanshi Murder Mystery
      
Advertisment