/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/14/pm-modi-mp-visit-81.jpg)
PM Modi MP Visit ( Photo Credit : Twitter )
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 50 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने संबोधन में हाल में बने विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया का मकसद सनातन को खत्म करना है. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है. उन्होंने कहा ये लोग सनातन धर्म को मिटाने की साजिश रच रहे हैं. विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बयान सनातन के लिए बड़ा खतरा है.
यह भी पढ़ें - MP: बीना पहुंचे PM मोदी, 50 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
#WATCH बीना, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' के मॉडल का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री ने बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं… pic.twitter.com/LOR3V8xyAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
सनातन ने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को दी प्रेरणा
पीएम मोदी ने जिस सनातन धर्म ने स्वामी विवेकानंद और बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी. इंडिया गठबंधन उसी सनातन को मिटाना चाहता है. चुनाव के चक्कर में इन लोगों ने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
सनातन से प्यार करने वाले सतर्क रहें
पीएम मोदी ने कहा कि, देशभर में सनातनियों से प्यार करने वालों को INDIA गठबंधन वालों से सतर्क रहने की जरूरत है. सनातनियों और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को इनसे सावधान रहना होगा क्योंकि ये लोग अभी चुनाव को देखते हुए सनातन पर और हमले कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने एक बार फिर INDIA गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा. उन्होंने कहा कि, जी20 का सफल आयोजन कर भारत ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत से अवगत करा दिया है, लेकिन विरोधी इस पर भी निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इस गठबंधन का नेता अब तक तय नहीं हो पाया, इन्हें किस के नेतृत्व में आगे बढ़ना है कुछ पता नहीं है. लेकिन इनकी सोच भारतीय संस्कृति पर हमला करने वाली है.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन पर साधा निशाना
- पीएम मोदी ने कहा- सनातक ने खतरा है ये गठबंधन
- चुनाव के चलते भारतीय संस्कृति के खिलाफ बयान दे रहे नेता
Source : News Nation Bureau