/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/14/pmmodi-92.jpg)
PM Narendra Modi( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे हैं. PM मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, जिसमें बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' सहीत 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi reaches Bina where he will address the gathering and lay the foundation stone of projects worth more than Rs. 50,700 crore including ‘Petrochemical Complex' at Bina Refinery and ten new industrial projects across the state. pic.twitter.com/GuMVdxhBmM
— ANI (@ANI) September 14, 2023
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है... आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है.पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है... इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है.
मध्य प्रेदश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया. लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रा था. आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है... आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है.
मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कहा कि ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है. इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है... इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. INDIA गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है. INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो..."
Source : News Nation Bureau