Panna Diamond News: कीमत के लिहाज से पन्ना से अब तक का सबसे महंगा हीरा फरवरी 2022 में मिला था. यह 26.11 कैरेट का जेम क्वालिटी हीरा था.
Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक बार फिर गरीब की किस्मत बदलने वाली खबर सामने आई है. यहां रचना गुलदार नाम की महिला को खदान से एक नहीं बल्कि पूरे आठ हीरे मिले हैं. यह हीरे इतने कीमती हैं कि इनकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
दरअसल, रचना ने हजारा मुड्डा क्षेत्र में हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान लगाई थी. महज एक हफ्ते की मेहनत में ही किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि उसकी झोली में आठ हीरे आ गिरे. इनमें सबसे बड़ा हीरा 79 सेंट का है जबकि अन्य हीरों का वजन 58, 46, 40, 34, 27, 16 और 14 सेंट है. हीरा कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, आठ में से छह हीरे सफेद (वाइट) हैं और दो ऑफ कलर. सभी हीरे जमा करा दिए गए हैं और उनकी कीमत का आकलन जल्द किया जाएगा.
रचना के अलावा कुछ समय पहले ही पन्ना की एक आदिवासी महिला विनीता गोंड को भी 1.75 कैरेट के तीन हीरे मिले थे. इनमें से एक जेम्स क्वालिटी का था, जिसे उच्च श्रेणी का माना जाता है. उन्होंने छह महीने तक लगातार मेहनत की और आखिरकार लाखों की मालकिन बन गईं.
पन्ना की खदानों से इस तरह की कहानियां अक्सर सामने आती रहती हैं. पिछले साल भी एक मजदूर दंपति को खदान से आठ हीरे मिले थे. वहीं, इतिहास में 1961 में रसूल मोहम्मद नामक व्यक्ति को 44.55 कैरेट का हीरा मिला था. यहां 17वीं शताब्दी से हीरों की खोज की जा रही है और अब तक करोड़ों के हीरे यहां से निकल चुके हैं.
विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत के कुल हीरा भंडार का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा पन्ना की खदानों में ही है. अनुमान है कि यहां करीब 12 लाख हीरे का रिजर्व मौजूद है. कोई भी व्यक्ति आठ गुना आठ मीटर का पट्टा लेकर खदान की खुदाई कर सकता है. हालांकि, सफलता हर किसी को नहीं मिलती.
कीमत के लिहाज से पन्ना से अब तक का सबसे महंगा हीरा फरवरी 2022 में मिला था. यह 26.11 कैरेट का जेम क्वालिटी हीरा था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1 करोड़ 20 लाख थी.
पन्ना की इन खदानों ने कई गरीब परिवारों को रातोंरात लखपति बना दिया है. रचना गुलदार की कहानी भी उसी चमक का हिस्सा है, जहां मेहनत और किस्मत ने मिलकर झोपड़ी में हीरों की रौशनी फैला दी.
यह भी पढ़ें: MP News: अब होटलों में लिखना पड़ेगा मालिक का नाम, लाल और हरा निशान भी होगा जरूरी, सरकार जल्द जारी कर सकती है नियम