/newsnation/media/media_files/2025/09/05/mp-witchcraft-murder-case-2025-09-05-23-25-14.jpg)
MP witchcraft murder Case Photograph: (Social)
MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां झाड़फूंक और टोने-टोटके के शक में एक आदिवासी व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. यह घटना मुंगवानी थाना क्षेत्र के रोहिया पटी गांव स्थित टुल्लू पोघरा हार के खेत में बनी टपरिया में हुई. मृतक की पहचान नेतराम गोंड़ (55) के रूप में हुई है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि नेतराम गांव में झाड़फूंक का काम करता था. इसी को लेकर गांव के ही रामकुमार और उसके भाई रामगोपाल को शक था कि नेतराम ने टोने-टोटके से उनके पारिवारिक संबंध बिगाड़ दिए हैं. विशेषकर, आरोपियों को विश्वास था कि नेतराम की वजह से रामगोपाल और उसकी पत्नी के बीच अनबन बढ़ी है. इसी धारणा से नाराज होकर दोनों भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना 3 सितंबर की शाम से 4 सितंबर की सुबह के बीच की है. देर रात दोनों आरोपी टपरिया पहुंचे और नेतराम को पहले धमकाया. इसके बाद उन्होंने गमछे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने की कार्रवाई
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने विशेष टीम गठित की. टीम ने तुरंत सुराग जुटाते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की. अंततः 5 सितंबर की सुबह खापा हाईवे से पुलिस ने दोनों भाइयों को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
अंधविश्वास बना जानलेवा
यह घटना एक बार फिर समाज में व्याप्त अंधविश्वास और झाड़फूंक की मानसिकता पर सवाल खड़े करती है. अक्सर ग्रामीण इलाकों में बीमारी या पारिवारिक कलह का कारण टोना-टोटका मान लिया जाता है, जिससे निर्दोष लोगों की जान तक चली जाती है. नरसिंहपुर की यह वारदात इसी सोच की एक खतरनाक मिसाल है.
प्रशासन ने की ये अपील
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि झाड़फूंक और जादूटोने जैसी भ्रांतियों में न पड़ें. किसी भी समस्या का समाधान कानूनी और चिकित्सकीय तरीके से किया जा सकता है. वहीं, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: UP: संतान सुख के लिए पति ने पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ा, झाड़-फूंक के बहाने डेढ़ घंटे तक किया घिनौना कृत्य