Advertisment

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3341, मौत का आंकड़ा पहुंचा 200

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3341 तक पहुंच गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 1727 मरीज हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona  2

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी का दौर जारी है. राज्य में मरीजों की संख्या 3341 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 200 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3341 तक पहुंच गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 1727 मरीज हैं. वहीं भोपाल में 679, जबलपुर में 116, उज्जैन में 220, मुरैना में 22, खरगोन में 80, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 36, खंडवा में 52, देवास में 32, रतलाम में 23, धार में 78, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में 51, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 42, शाजापुर में 7, सागर में 5, ग्वालियर में 13, श्योपुर व नीमच में 4-4, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में 3-3, रीवा में 2 और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर व गुना में एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिए शिवराज सरकार ने तेज की कार्यवाही

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोराना से मौतों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है. अब तक इंदौर में 86, भोपाल में 24, उज्जैन में 43, खरगोन में 8 व देवास में 7 मौतें हुई हैं. राहत की बात यह कि अब तक 1349 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 663 हैं. भोपाल में 354 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 MP corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment