IND vs ENG: ये क्या? इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किए सभी 11 बल्लेबाज, सभी करते हैं खतरनाक बल्लेबाजी
वर्ष की पहली छमाही में चीन के सेवा व्यापार राजस्व में साल-दर-साल 13% की वृद्धि
बिहार: सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Breaking News: राज्यसभा: 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, 16 घंटे तय किए
Cancelled Trains: भारतीय रेलवे ने अगस्त के लिए इतनी ट्रेनें की रद्द, यात्रा की प्लानिंग से पहले चेक कर लें लिस्ट
दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो की होंगी दो थीम, जानें कब रिलीज होगा प्रोमो?
तेजस्वी यादव का सत्तारूढ़ पार्टियों पर हमला, 'अब सरकार चुन रही है मतदाता'
एप्पल ने 2025 की पहली छमाही में भारत में आईफोन शिपमेंट में 36 प्रतिशत की वृद्धि की दर्ज : इंडस्ट्री डेटा

एमपी के विधानसभा उप-चुनाव में अब 'राष्ट्रवाद' की एंट्री

एक तरफ जहां आम जनता से जुड़े किसान कर्ज माफी, बिजली बिल, मुआवजा जैसे मुद्दे राजनीतिक दल उठाने में लगे हैं, तो दूसरी ओर व्यक्तिगत हमले भी बोले जा रहे हैं. इन हमलों में अब तो बात गद्दार, बिकाऊ से आगे चलकर राष्ट्रवाद तक पहुंचने लगी है.

एक तरफ जहां आम जनता से जुड़े किसान कर्ज माफी, बिजली बिल, मुआवजा जैसे मुद्दे राजनीतिक दल उठाने में लगे हैं, तो दूसरी ओर व्यक्तिगत हमले भी बोले जा रहे हैं. इन हमलों में अब तो बात गद्दार, बिकाऊ से आगे चलकर राष्ट्रवाद तक पहुंचने लगी है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
BJP and Congress

बीजेपी एंड कांग्रेस( Photo Credit : IANS)

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में तकरार तेज हो गई है. अब तो राष्ट्रवाद की भी एंट्री हो गई है और राजनीतिक दलों को राष्ट्रद्रोही और देशभक्त बताया जाने लगा है. राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है और यह कांग्रेस और बीजेपी के लिए जीने और मरने जैसी लड़ाई है. यही कारण है कि दोनों दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. एक तरफ जहां दल-बदल का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर एक दूसरे को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : तो क्या RCB को विराट कोहली की जरुरत नहीं?

एक तरफ जहां आम जनता से जुड़े किसान कर्ज माफी, बिजली बिल, मुआवजा जैसे मुद्दे राजनीतिक दल उठाने में लगे हैं, तो दूसरी ओर व्यक्तिगत हमले भी बोले जा रहे हैं. इन हमलों में अब तो बात गद्दार, बिकाऊ से आगे चलकर राष्ट्रवाद तक पहुंचने लगी है. राज्य सरकार की मंत्री ऊषा ठाकुर ने तो बीजेपी को राष्ट्रवादी और कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी विचारधारा करार देते हुए कहा, बीजेपी और कांग्रेस के बीच वैचारिक युद्ध है. ये देशभक्त और देशद्रोही के बीच का चुनाव है जिनको राष्टवादिता से प्रेम था, वे बीजेपी के साथ हैं, जो राष्ट्रवाद से विमुख हुए वे कांग्रेस में चले गए.

यह भी पढ़ें : डैथ ओवरों को लेकर KXIP के गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि यह तो देश जानता है कि देशभक्त और देशद्रोही कौन है, वास्तविकता यह है कि भाजपा जनता का वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करती है. आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव में उसे हार नजर आ रही है, लिहाजा वे जनता का ध्यान बांटने के लिए स्तरहीन बयान दे रही है, जनता सब जानती है और उप-चुनाव में सबक मिलेगा भाजपा को.

यह भी पढ़ें : ''धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता, किसी को कोशिश भी नहीं करनी चाहिए''

राजनीतिक विश्लेषक मानते है कि उप-चुनाव में तल्खी रहेगी, इस बात के संकेत तो अभी से बयानबाजी में ही नजर आ रहे है. कांग्रेस छोड़कर गए पूर्व विधायकों को जहां कांग्रेस बिकाऊ, गद्दार कह रही है, वहीं भाजपा भी नए नारों और मुद्दों को गढ़ेगी ही. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में बहुत कुछ नया सुनने को मिलेगा, क्योंकि मतदाताओं को अपने जाल में फंसाना तो राजनीतिक दलों का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें : सुशांत मामले में नाम आने पर अरबाज खान ने दायर किया मानहानि का केस

मालूम हो कि राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होने वाले हैं. इन चुनाव में भाजपा को जहां पूर्ण बहुमत पाने के लिए नौ स्थानों पर जीत हासिल करनी है, वहीं कांग्रेस को सभी 28 स्थानों पर जीत जरुरी है. विधानसभा में कुल सदस्य संख्या 230 की है, पूर्ण बहुमत के लिए 116 सदस्य होना जरुरी है. वर्तमान में बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 89 सदस्य ही हैं. वहीं चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा का विधायक है.

Source : IANS/News Nation Bureau

madhya-pradesh assembly-by-election Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh Kamal Nath Nationalism सीएम शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan statement
      
Advertisment