बालाघाट में नक्सलियों ने फूंकी गाड़ियां, इलाके में हड़कंप

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने का शक है, उनकी तलाश के लिए पुलिस सचिर्ंग में लगी हुई है.

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने का शक है, उनकी तलाश के लिए पुलिस सचिर्ंग में लगी हुई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Naxalites burn vehicles in Balaghat

बालाघाट में नक्सलियों ने वाहन फूंके( Photo Credit : IANS)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में 10 से 12 नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, लांजी थाना क्षेत्र में देबरवेली-मलकुआं के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और यह निर्माण कार्य रायपुर के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें :6 साल की मासूम को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी पिता अरेस्ट

रविवार (Sunday) की सुबह नक्सलियों (Naxalites) ने एक ट्रक और दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी. नक्सलियों ने ठेका कंपनी के कर्मचारी को धमकाया भी. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मीडिया को बताया कि इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने का शक है, उनकी तलाश के लिए पुलिस सचिर्ंग में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, सेना के 2 जवानों की दर्दनाक मौत

बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की संख्या 10 से 12 थी, जो हथियारों से लैस थे. बालाघाट के अन्य थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Source : IANS

MP News Hindi madhya-pradesh madhya-pradesh-news Naxalites Balaghat बालाघाट Naxalites burn vehicles in Balaghat Naxalites burn vehicles नक्सलियों ने फूंकी गाड़ियां
      
Advertisment