Narmadapuram: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक युवक पर अपने ही करीबी दोस्त का जबरन जेंडर बदलवाने और उसके बाद उसे 18 दिन तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
तंत्र-मंत्र से डाला प्रभाव
पीड़ित युवक ने भोपाल के एक थाने में जाकर आरोपी शुभम यादव के खिलाफ शिकायत दी थी. शुभम नर्मदापुरम के ग्वालटोली इलाके का रहने वाला है. पीड़ित का आरोप है कि शुभम ने उस पर तंत्र विद्या का असर डालकर पहले मानसिक नियंत्रण किया और फिर जबरदस्ती उसे नशीली दवाएं देकर जेंडर चेंज ऑपरेशन के लिए मजबूर किया. पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसे इंदौर ले गया और वहां मेडिकल प्रक्रिया के जरिए उसका लिंग परिवर्तन करवा दिया.
समाज में बदनाम करने की देता रहा धमकी
शिकायत के अनुसार, शुभम ने पीड़ित को ‘ट्विंकल’ नाम दिया और इसी नाम से उसकी नई पहचान बनाई. आईडी, मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज भी उसी नाम से तैयार कराए गए. आरोपी ने यह सब इतनी सफाई से किया कि पीड़ित की असली पहचान लगभग मिटा दी गई. शुभम ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा.
चाकू की नोक पर करता रहा शोषण
पीड़ित ने बताया कि वह 18 दिनों तक आरोपी के कब्जे में रहा, जहां उसे चाकू की नोक पर बंधक बनाकर शारीरिक शोषण झेलना पड़ा. शुभम उसे नर्मदापुरम के एक होटल में भी ले गया, जहां उसने कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़ित मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था और घटना के बाद छह महीने तक घर से बाहर नहीं निकला.
आरोपी गिरफ्त से बाहर
भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर डायरी नर्मदापुरम कोतवाली भेज दी है. यहां केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है. पीड़ित ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ताकि उसे न्याय मिल सके.
यह भी पढ़ें: Third Gender Birth Reason: किन्नर जन्म कैसे लेता है? इस एक गलती की वजह से पैदा होते हैं ट्रांसजेंडर बच्चे
यह भी पढ़ें: Muslim Transgender: मुस्लिम किन्नर की मृत्यु के बाद क्या होता है उसके शव के साथ? जानिए कैसे होता है अंतिम संस्कार