MP Youth Congress Protest: Bhopal में SIR के विरोध में प्रदर्शन पर उतरा यूथ कांग्रेस

MP Youth Congress Protest: घटनास्थल पर पानी की बौछार करने वाले वॉटर कैनन, आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

MP Youth Congress Protest: घटनास्थल पर पानी की बौछार करने वाले वॉटर कैनन, आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

MP Youth Congress Protest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कें शुक्रवार को उथल-पुथल के माहौल में बदल गईं, जब कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चुनाव आयोग की ओर मार्च करते हुए दिखाई दिए. प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा कथित *वोट चोरी* था, जिसके विरोध में कार्यकर्ता चुनाव आयोग का घेराव करने पहुंचे थे.

Advertisment

पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे आगे बढ़ने पर अड़े रहे, तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने के लिए विभिन्न उपाय अपनाए. घटनास्थल पर पानी की बौछार करने वाले वॉटर कैनन, आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते माहौल और तनावपूर्ण हो गया. कई वीडियो और तस्वीरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें साफ दिखाई दीं.

प्रदर्शनकारियों ने लगाए ये गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि वर्तमान भाजपा सरकार ने चुनावी प्रक्रिया में धांधली कर मतदाताओं के अधिकारों का हनन किया है. उनका कहना था कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने और प्रशासनिक दुरुपयोग जैसे मामलों की जिम्मेदारी सरकार और चुनाव आयोग पर है. कई कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बीएलओ कर्मचारियों की परेशानियों और मौतों पर सरकार संवेदनशील नहीं है.

लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के आरोप भी लगाए

युवाओं का कहना था कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई सड़कों से लेकर संसद तक हर जगह लड़ी जाएगी. उनके अनुसार, चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना है, लेकिन वे इसे निभाने में असफल साबित हो रहे हैं. कुछ नेताओं ने चुनाव आयोग पर सरकार के इशारों पर काम करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के आरोप भी लगाए.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में SIR को लेकर BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर की बढ़ाई गई सुरक्षा

MP
Advertisment