/newsnation/media/media_files/2025/10/09/weather-update-9-october-2025-10-09-08-54-47.jpg)
एमपी में मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप की तीव्रता अब भी बनी हुई है. कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है- कुछ जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, रात के तापमान में गिरावट आने लगी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मानसून गया, लेकिन बारिश अब भी जारी
हालांकि दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन प्रदेश से बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है. ग्रामीण इलाकों में अब सर्दी की दस्तक महसूस की जाने लगी है. कई जगह लोगों ने रात में कंबल और स्वेटर निकाल लिए हैं. शहरों में अभी ठंड का असर कम है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडी हवा जरूर महसूस की जा रही है.
क्यों बन रहे हैं बारिश के हालात?
मौसम विभाग के अनुसार, 16 अक्टूबर से उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत हो चुकी है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं और यूपी में बना साइक्लोनिक सिस्टम मिलकर मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं. इन हवाओं ने ठंड को फिलहाल रोक दिया है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसी कारण मालवा-निमाड़, महाकौशल और नर्मदापुरम क्षेत्रों में शुक्रवार (17 अक्टूबर) को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
किन जिलों में हुई बारिश और कहां अलर्ट
पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर संभाग और धार जिले में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
असली ठंड 24 अक्टूबर से
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में ठंड का वास्तविक असर 24 अक्टूबर के बाद शुरू होगा. फिलहाल यूपी में बने साइक्लोनिक सिस्टम का असर 19 अक्टूबर से दिखने लगेगा. इसके चलते धनतेरस और दिवाली के समय कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इस प्रकार, मध्य प्रदेश में इस बार सर्दी की शुरुआत बारिश और बादलों के साथ हो रही है, जिससे मौसम फिलहाल खुशनुमा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- MP News: इंदौर में किन्नरों ने मचाया बवाल, पीया फिनाइल; 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती