MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, ठंड की दस्तक के बीच फिर से बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड और दिन में तेज धूप महसूस की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. उत्तर-पूर्वी हवाओं और साइक्लोनिक सिस्टम के कारण दिवाली तक बारिश के आसार बने हैं.

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड और दिन में तेज धूप महसूस की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. उत्तर-पूर्वी हवाओं और साइक्लोनिक सिस्टम के कारण दिवाली तक बारिश के आसार बने हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather Update 9 October

एमपी में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप की तीव्रता अब भी बनी हुई है. कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है- कुछ जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, रात के तापमान में गिरावट आने लगी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisment

मानसून गया, लेकिन बारिश अब भी जारी

हालांकि दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन प्रदेश से बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है. ग्रामीण इलाकों में अब सर्दी की दस्तक महसूस की जाने लगी है. कई जगह लोगों ने रात में कंबल और स्वेटर निकाल लिए हैं. शहरों में अभी ठंड का असर कम है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडी हवा जरूर महसूस की जा रही है.

क्यों बन रहे हैं बारिश के हालात?

मौसम विभाग के अनुसार, 16 अक्टूबर से उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत हो चुकी है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं और यूपी में बना साइक्लोनिक सिस्टम मिलकर मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं. इन हवाओं ने ठंड को फिलहाल रोक दिया है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसी कारण मालवा-निमाड़, महाकौशल और नर्मदापुरम क्षेत्रों में शुक्रवार (17 अक्टूबर) को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

किन जिलों में हुई बारिश और कहां अलर्ट

पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर संभाग और धार जिले में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

असली ठंड 24 अक्टूबर से

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में ठंड का वास्तविक असर 24 अक्टूबर के बाद शुरू होगा. फिलहाल यूपी में बने साइक्लोनिक सिस्टम का असर 19 अक्टूबर से दिखने लगेगा. इसके चलते धनतेरस और दिवाली के समय कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इस प्रकार, मध्य प्रदेश में इस बार सर्दी की शुरुआत बारिश और बादलों के साथ हो रही है, जिससे मौसम फिलहाल खुशनुमा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- MP News: इंदौर में किन्नरों ने मचाया बवाल, पीया फिनाइल; 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें- Education Conclave: 'हेल्थ सेक्टर में बेहतर काम हो रहा, प्राइवेट इंवेस्टमेंट को मिल रहा बढ़ावा', मंच से बोले मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम

Madhya Pradesh Weather Update Today MP News in Hindi MP Weather Update Today Mp Weather News madhya-pradesh-news Madhya Pradesh News Today madhya pradesh news in hindi
Advertisment