/newsnation/media/media_files/2025/10/15/indore-transgender-drank-phenyl-2025-10-15-22-39-20.jpg)
Indore transgender drank phenyl Photograph: (Social)
MP News: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में बुधवार रात किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. विवाद से आक्रोशित एक गुट के करीब 30 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सभी किन्नरों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. इनमें से एक किन्नर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नंदलालपुरा क्षेत्र में लंबे समय से सपना गुरु और सीमा-पायल गुरु दोनों गुटों के बीच आपसी मतभेद चल रहे हैं. बुधवार रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के किन्नर अपने डेरों से बाहर निकल आए और हंगामा करने लगे. इसी दौरान उन्होंने एक साथ फिनाइल पी लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पंढरीनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को एम्बुलेंस और ऑटोरिक्शा से अस्पताल भेजा.
घटना के बाद गुस्साए किन्नरों ने नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम भी कर दिया. इससे रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, तब जाकर जाम खुलवाया गया.
पहले भी हो चुके हैं झगड़े
इससे पहले मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं. उन्होंने अफसरों से मुलाकात कर इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी. इसके बावजूद तनाव कम नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं और पुलिस में प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं.
मामले पर क्या बोले डीसीपी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में फिनाइल पीने की बात सामने आई है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि किस पदार्थ का सेवन किया गया. सभी किन्नरों का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मरीजों की स्थिति स्थिर है और पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में किन्नरों ने यह कदम उठाया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: ट्रांसजेंडर्स ने पुलिस पर पेशावर से उन्हें जबरन बाहर करने का लगाया आरोप